अनजान यूजर्स द्वारा WhatsApp ग्रुप में जोड़ने से कैसे बचें हिंदी में
हैलो दोस्तों Digital Duniya में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको WhatsApp Messenger को Secure करने के बारे में पुरी जानकारी हिंदी में दे रहा हुं।
आप जानेंगे कि कैसे किसी अनजान WhatsApp Group में Join (जुड़ने) से बचें, क्योंकि आज कल Digital Marketing के तौर में कुछ लोग हमें ऐसे WhatsApp Group में जुड़ देते हैं।
जिसे कुछ लोग के लिए problem सा हो जाता है, क्योंकि WhatsApp Group में हर समय कुछ न कुछ Message आते ही रहते है। तो आज के इस आर्टिकल मे आप ही परेशानी का हल के बारे जानेंगे।
अनजान User के द्वारा WhatsApp ग्रुप में जोड़ने से कैसे रोकें हिंदी में
WhatsApp के सेटिंग में कुछ बदलाव करने से आप यह तय कर सकते हैं कि आपको WhatsApp ग्रुप में कौन जोड़ सकता है और नहीं।
WhatsApp के Group Privacy Settings के अन्दर डिफ़ॉल्ट में ‘Everyone' सेट होता है।
WhatsApp यूजर्स ज्यादा प्राइवेसी के लिए ग्रुप सेटिंग्स को Customise कर सकते हैं।
WhatsApp Messenger आपको Group Option के माध्यम से आप अपने परिवार, दोस्तों या यहां तक कि सहकर्मियों से जुड़े रहने का एक अच्छा option देता है।
मगर कई बार कुछ लोगों के द्वारा Product को बेचने या सर्विसेज का प्रचार करने के लिए ग्रुप option का इस्तेमाल कर अनजान लोगों को जुड़ कर एक Group बनाकर उस अनजान लोगों के साथ Marketing किया करते हैं, और यह कुछ लोगों के लिए चिड़चिड़ाहट बन जाता है।
हम में से अधिकांश लोग अनावश्यक Group का हिस्सा बनने से नफरत करते हैं। इससे परेशानी से बाहर निकलने का सबसे अच्छा तरीका एक फिल्टर option होता है, जिसके द्वारा आप अनजान या किसी भी अन्य व्यक्ति द्वारा आपको किसी अनजान ग्रुप में जोड़ने से रोक सकते हैं।
How to avoid adding unknown users to WhatsApp group in Hindi
शुक्र है कि WhatsApp Company के द्वारा Settings Option के अन्दर एक Option दिया होता है, जिसके माध्यम से हम अपने WhatsApp Account को Secure 🔐 कर सकते हैं।
अनजान यूजर्स द्वारा WhatsApp ग्रुप में जोड़ने से बचने के लिए नीचे दिए Step को फोलो करें।
{01} सबसे पहले WhatsApp Messenger Apps को खोले फिर स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन dots पर click करें।
{02} फिर आप Settings के ऑप्शन पर click करें।
{03} जब आप Settings के option को click करेंगे तो आपके सामने Settings 🔏 के सारे option दिखाई देने लगेंगे, फिर आप Account के option पर click करें।
{04} जब आप Account के option पर click करेंगे तो आपके सामने Privacy के option देखाई देगा तो आप Privacy option पर click करें।
{05} जब आप Privacy के option पर click करेंगे तो आपके सामने Groups option देखाई देगा तो आप Groups option पर click करें।
{06} जब आप Groups के option पर click करेंगे तो आपके सामने Groups के सारे option देखाई देगा जैसे कि
- Everyone
- My Contacts
- My Contacts Except
‘Everyone' option से किसी भी Users को बिना permission के Group में जुड़ा जाता है बस Admin के पास उस User का WhatsApp नम्बर होना चाहिए।
'My Contact' option केवल उस Admin को Group में user को जुड़ने की अनुमति देता है जिस Admin का WhatsApp नम्बर आपने अपने Contact List में save कर रखा हो।
जबकि last option ‘My Contacts Except' आपको यह सुविधा देता है कि आप किन लोगों को Group में जोड़ने कि permission देते हैं और किन्हें नहीं।
{07} अगर आप अपने WhatsApp को अनजान यूजर्स के द्वारा Group में Join होने से बचना चाहते हैं तो आप Everyone option को uncheck करें।
{08} अगर आप Contact List WhatsApp नम्बर के admin को permission देना चाहते हैं तो आप My Contracts option को चुन सकते हैं जैसे कि हमने कर रखा है, अपने WhatsApp Account में।
{09} जब आप My Contacts option को चुन लेंगे तो आपके सामने नीचे Save Button का Save करने का विकल्प दिया जाता है।
Congratulations! आपने successfully जाना कि कैसे आप अपने WhatsApp Group को Secure 🔐 कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं कि कैसे आप अपने WhatsApp Group को Secure 🔐 कर सकते हैं। अगर आप भी इस article से कुछ भी अच्छा सिखा हो तो आप अपने Family members और Friendship में Share कर अपने दोस्त को Support जरूर करें।
जय हिन्द! जय भारत!
1 Comments
travel news
ReplyDeleteqatar airways travel restrictions
cruise restrictions 2021
biggest airport in the world 2021
longest flight in the world 2021
Please don't enter any Spam link in the Comment box...