2021 Blogger Template Edit करने की पुरी जानकारी हिंदी में
हैलो दोस्तों Digital Duniya में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Blogger Template को Edit कैसे किया जाता है इसकी पुरी जानकारी हिंदी में दे रहा हुं।
Blogger Template Edit करने का तरीका हिंदी में।
Blogger Template Edit करना बहुत ही आसान है क्योंकि Blogger में Template Edit. करने के लिए एक Template Editor होता है। Blogger Template को बड़ी ही आसानी से Edit किया जा सकता हैं Template Editor. आप अपने Blogger Blog को मनचाहा तरीका डिजाईन कर सकता हैं।
Blogger में Theme Edit करने के लिए दो तरीका होता हैं, जिनकी मदद से आप Blogger Template को Customize कर सकते हैं।
- HTML
- CSS
Blogger Template में HTML Edit का तरीका Step by Step
सबसे पहले आप Blogger.com को सर्च करे Google सर्च बार में फिर आप गुगल अकाउंट से Log in करें, Login करने के लिए आप अपने Gmail ID और Password का इस्तेमाल करें।
आप उसी जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करें जिससे अपने Blogger.com पर Sing in किया था Blog बनाने के लिए।
जब आप Blogger पर लॉग इन करेंगे तो आपके सामने Blogger का Dashboard open हो जाएगा। यहाँ से आप Blog को सेलेक्ट Down Arrow ⌄ की मदद से।
मतलब कि आप उस Blog सेलेक्ट करें जिसे आप अपडेट करना चाहते है अगर आपके पास एक से ज्यादा Blog Account है, अगर आपके पास केवल एक ही Blog Account है तो आप इस स्टेप को छोड दें।
अब आपके सामने Selected Blog का Specific Dashboard Open हो जाएगा, यहाँ से आप left side ◀️ मौजूद Theme Menu Option पर क्लिक करें।
जब आप Theme Menu Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Blogger Theme Setting Open हो जाएगा, यहां Installed Theme दिखाई देगा। यहाँ से आप Customize ⌄ down arrow पर क्लिक कर Edit HTML option पर क्लिक करें।
अब आपके सामने Blogger का HTML Editor Open हो जाएगा, इस Editor में Blog के सारे HTML Code होता है अब आप जो कुछ भी Change करना चाहते हैं।
उसे आप Change कर सकते हैं पर याद रहे कि आपको कम से कम HTML, HTML5 और CSS, CCS5 आना चाहिए नहीं तो आप जो भी Change करना चाहते हैं उससे related आप YouTube Video या Blog को देख और समझ करें फिर उसे Change करें।
Blogger के HTML Editor की पुरी जानकारी हिंदी में।
Blogger Template के HTML Code को Edit करने के लिए आपको HTML Editor के सारे Tools की भी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप Theme के HTML Code Manage कर सकते हैं इसलिए हमने नीचे सारे Tools के बारे में पुरी जानकारी दें रहें हैं।
- Back:- इस बटन से आप HTML Editor से बाहर जा सकते है और वापिस Theme Setting पर पहुँच सकते है।
- Help:- इस button के माध्यम से आप Blogger से related कोई भी problem का solution प्राप्त कर सकते हैं।
- Jump To Widget:- इस tool के मदद से आप Theme Widgets पर जा सकते है, आप फिर Blogger के Widget को Customize कर सकते हैं।
- Preview Theme:- इस tool के माध्यम से आप अपने द्वारा किए गए बदलाव को Apply यानी Publish करने से पहले देख सकते है कि अपने क्या बदलाव किया है और इसका क्या Response है।
- Revert Widget:- Themes To Default इस tool के मदद से आप Default Code को Store कर सकते हैं जैसे कि अपने Theme Upload के समय दिखा था।
- Revert Last changes:- आप इस tool से कुछ भी Changing को Reverse कर सकते हैं जैसे कि Change करने से पहले वाले function को ला सकते हैं।
- Save Theme:- इस tool के मदद से Edit Theme के Coding फाइल को save कर सकते हैं।
Blogger Template की CSS (Design) को Edit कैसे करें।
Blogger Template की CSS यानी Color Customize करने के लिए Blogger Theme के Designer Tool का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Theme के Designer Tool को Open करने के लिए आप सबसे पहले ऊपर बताए गए 1-3 Steps को फॉलो करें। जब आप 1-3 Steps को फॉलो करेंगे तो आप Theme Menu Setting पर पहुँच जाएंगे, यहाँ से आप Customize पर क्लिक करें।
ऐसा करने से आपके सामने Theme Designer Tool open हो जाएगा, जिसके माध्यम से आप अपनी थीम के Design को Customize कर सकते है। यदि आपको Theme Designer Tool के बारे में पता नहीं है तो नीचे दिए गए जानकारी को हासिल सकते है।
Blogger Theme Designer Tool की पुरी जानकारी हिंदी में
Blogger अपने सभी Users के लिए Built in Theme Designer Tool का function उपलब्ध करवाता हैं, जिसकी मदद से कोई भी अपने ब्लॉग को Design को Customize कर सकता है। जैसे कि Title color, Link color Background color और footer color होता है।
मगर इसके लिए आपको सबसे पहले Theme Designer टूल के नाम और उनके इस्तेमाल के बारे में basic जानकारी होना चाहिए। जिसके बारे में आप नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।
- Background:- इस टूल के माध्यम से Theme के Background के color को Customize कर सकते हैं।
- Advanced:- इस टूल में और भी advance function दिया होता है जिसके द्वारा आप और भी आसान तरीका से Theme को Customize कर सकते हैं।
- Gadget:- इस option के माध्यम से आप अपने Blog में Gadget add कर सकते हैं जैसे कि Subscribe, Contact Us इत्यादि।
- Help:- अगर आपको Blogger से related कुछ जानकारी पता करना है तो आप इस बटन के माध्यम से ले सकते है।
- Clear customization:- इस बटन के माध्यम से आप अपने theme के सारे Customization Remove कर सकते हैं theme Customize apply करने से पहले।
- Save:- इस बटन के माध्यम से आप अपने theme के सारे customization को apply कर सकते हैं यानी save अन्य सकते हैं।
Congratulations! आपने successfully जाना कि Layout add कर दिया होगा।
इस आर्टिकल के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं कि कैसे आप अपने Blogger Blog HTML CSS को change कर सकते हैं, और अपने Blogger के HTML Editor के बारे में भी जाना अगर आप भी इस article से कुछ भी अच्छा सिखा हो तो आप अपने Family members और Friendship में Share कर अपने दोस्त को Support जरूर करें।
2 Comments
Bizkro would like to appreciate your post.
ReplyDeletePH IT SOLUTION is best Digital Marketing service provider company in meerut .
ReplyDeleteDigital Marketing Company in Meerut
Please don't enter any Spam link in the Comment box...