जब Blogger Blog के Post में Labels कैसे Add करें पुरी जानकारी हिंदी में।
How to Add Labels in Blogger Blog Post in Hindi.
इस आर्टिकल में आप यह जानेंगे कि कैसे Blogger Blog Post में Labels add किया जाता है, अगर आप भी Blogging की दुनिया से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस Blog के माध्यम से आप फ्रि में बिल्कुल ही Advance Label तक सिख सकते हैं।
Labels क्या होता है, और Blogging में इसका उपयोग क्यों किया जाता है?
Blogger.com में आटिकल को Manage या Categorised करने के लिए Labels का इस्तेमाल किया जाता है, आप Labels का इस्तेमाल कर Blogger के Post को बेहतरीन तरीके से Manage कर सकते हैं।
जिसके माध्यम से आपके Viewer या Visitor को Blog पढ़ने में आसानी होगा।
जैसा कि आपको बहुत से Blog Website में देखने को मिला होगा, कि उस Blog Website का मुख्य उद्देश्य Sports हैं। तो उसमें बहुत से अलग-अलग Categories होता है, जैसे कि Cricket, Football, Honey और इत्यादि।
जिसके माध्यम से Blog के आटिकल को पढ़ने या समझने में आसानी होता है, तो आप भी नये Blogger हैं और Blogger.com पर Blogging कर रहे हो तो Labels का इस्तेमाल कर के अपने Blog आटिकल को बेहतरीन रचना दे सकते हैं।
तो आइए हम सब मिलकर सिखते है कि कैसे Blogger CMS में Labels कैसे लगाया जाता है हिन्दी में।
Blogger Post में labels लगाने तरीका step by step हिन्दी में।
सबसे पहले आप अपने उस Gmail id से Blogger.com पर Sign in करें जिससे आप Blogger.com पर Sign up किया है यानी Blog Create किया है।
जब आप Blogger पे Login कर लेते हैं तो आपके सामने Blogger Dashboard खुल जाएगा, फिर आप New Post के बटन पर Click कर नये Post को लिखे जब आप अच्छे से Post लिख लें।
अगर आपने पहले से ही बहुत से Post लिख रखें हैं तो आप उस Post पर Click कर उसे Modify कर सकते हैं और उसमें Labels यानी Category Add कर सकते हैं।
जब आप New Post के बटन पर क्लिक करके तो आपके सामने Blogger का Dashboard खोल जाएगा, फिर आप Title के Box में आपने Post से संबंधित Title को लिखे और फिर आटिकल को लिखे जैसे कि हमने पहले ही बताया है।
जब आप अच्छे से अपने Post के लिए आटिकल लिख लें तो Dashboard के right side में Post setting का option देखाई देगा, उसमें से आप Labels वाले Setting के Down Arrow के Button पर क्लिक करें।
जब आप Labels के Down Arrow के option पर क्लिक करके तो आपके सामने labels को लिखने के लिए एक Box खुल जाएगा जहां पर आप अपने Post से related Labels को लिखे, जिससे आपके Users के लिए आसानी हो सके।
आप जब आपने Post से related Labels को लिख लेगे तो आप सबसे पहले Post को Preview कर लें कि आपका Post आपके Users को कैसा देख रहा है, उसके बाद अपने Post को Publish करें।
Congratulate आपका Post Successfully Publish हो गया।
इस आर्टिकल के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं कि कैसे आप अपने Blogger Blog के Post में Labels को add कर सकते हैं, अगर इस आर्टिकल से related कोई भी Problem हो तो आप हमें Contact कर सकते हैं और एक छोटी सी request हैं आप से कि अगर आप भी इस article से कुछ भी अच्छा सिखा हो तो आप अपने Family members और Friendship में Share कर अपने दोस्त को Support जरूर करें।
""💐❤️Thank you for Reading❤️💐""
जय हिन्द! जय भारत!
0 Comments
Please don't enter any Spam link in the Comment box...