Recent

6/recent/ticker-posts

भारतीय Students के लिए Top 10 Websites | Top 10 Websites Indian Student के लिए।

भारतीय Students के लिए Top 10 Websites | Top 10 Websites Indian Student के लिए।

इज़ Tutorial में मैं आपको दस ऐसी Websites के बारे में बता रहे हैं, जो आपके Education life को और भी आसन बना देगी, आपके Education life को Best बनाना के लिए Best Education चाहिए।

Best Education पाने का सपना हर कोई Students बचपन से ही होता है पर हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है, पर आब हरेक Students का सपना हो जाएगा क्योंकि इस Internet के इस Global दुनिया में हर तरह की शिक्षा पाना भी उतना ही आसान है, जितना की आप कोई भी Entertainment वाली वीडियो को यूट्यूब पर देखना है।

पहले के जमाने में ये चीज बहुत ही मुश्किल था इसके कारण हर Students को Best Education नहीं मिली थी, इसका दो ही कारण था पहला की School और College होती भी तो बहुत दूर और दुसरा कारण की हर किसी के पास उतनी सुविधा नहीं थी जिस कारण हर कोई Best Education नहीं ले पाते थे।

लेकिन Digital World के इस दौर में Internet के माध्यम से कोई भी Skills को Mastering करने के लिए बस आपके पास दो चीज की जरूरत हो सकती है पहला Internet और दुसरा Internet का Knowledge फिर आप किसी भी तरह के Skills को सिख कर आपने Career Next Level तक ले जा सकते हैं।

ऐसे बहुत से Websites हैं जिसके माध्यम से आप फ्री में या कुछ फीस दे कर Best Education ले सकते हैं, Websites में आपको Videos Class के साथ साथ आपको best quality के नोट्स भी मिल जाते हैं।

जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी सबित हो सकता है,  तो आइए हम आपको कुछ ऐसे ही 10 Websites के बारे में बताते हैं जिसके माध्यम से आप Best Education लें सकते हैं।

Top 10 Websites Indian Student के लिए हिन्दी में।

EDX

{01} EDX
World के जाने माने University Harvard University और MIT University के द्वारा मिल कर बनाया गया EDX.COM एक Online Learning Platform हैं जिसके माध्यम से आप 90 University के Courses कर Certificate भी प्राप्त कर सकते हैं और High Professional Job या Business कर सकते हैं।

ACADEMIC EARTH

{02} ACADEMIC EARTH
ACADEMIC EARTH 24 मार्च, 2009 को Richard Ludlow और सह-संस्थापक Chris Bruner और Liam Pisano द्वारा लॉन्च की गई एक Website है, जो दुनिया के Top University से मुफ्त Online Video courses और academic lectures जिसमें Top University हैं, UC Berkeley, UCLA, University of Michigan, University of Oxford, Harvard, MIT, Princeton, Stanford, और Yale से Arts and Design, Astronomy, Biology, Chemistry, Computer Science, Economics, Engineering, English, Entrepreneurship, History, Humanities, Law, Mathematics, Medicine, Philosophy, Physics, Political Science, Psychology, Religion और Statistics जैसा Course कर सकते हैं।

TED-Ed

{03} TED-Ed
TED-Ed एक ऐसा Website है जो छात्रों के लिए free ऑनलाइन Courses प्रदान करवाती है। इस वेबसाइट हर आप हर तरह Skills को सिख सकते हैं जाहे आपकी उम्र कितनी भी क्यों न हो। TED-Ed अपने Student के लिए बहुत सी सुविधा प्रदान कराती है जिसके माध्यम से आप कोई भी Problem का Solution निकाल सकते हैं।

Khan Academy

{04} Khan Academy
Khan Academy एक Institute Website है वैसे Students जो किसी भी कोचिंग के Study से खुश नहीं पाते हैं उनके लिए अमेरिकी Entrepreneur सलमान खान सर के द्वारा बनाया गया है।

इस Website से आप World की Famous Language यानी की अंग्रेजी, हिंदी और काई सारे भाषा में आपको वीडियो और नोट्स उपलब्ध होते हैं, जिसके माध्यम से कोई भी स्टूडेंट्स आपने मन मोताबिक पढ़ाई मोटाबिक कर सकते हैं।

INTERNET ARCHIVE

{05} INTERNET ARCHIVE
INTERNET ARCHIVE एक ऐसी Website है जिसमें वर्ल्ड के टॉप लेवल के सारे सब्जेक्ट की नॉलेज आप आसन से प्राप्त कर सकते हैं, ये वेबसाइट learning purpose से बहुत ही बेस्ट मानी जाती हैं। यह वेबसाइट एक तरह का वर्ल्ड वाइड लाइब्रेरी के रूप में बनाया गया है, इस वेबसाइट से आप भी हर तरह की सबसे अच्छी Quality के knowledge प्राप्त कर सकते हैं।

Futurelearn

{06} Futurelearn
Futurelearn दिसंबर 2012 में स्थापित एक British Digital Education Platform है। यह कंपनी संयुक्त रूप से The Open University और SEEK Ltd साथ के जुड़ी है।

यह एक Massive Open Online Course (MOOC) Learning Platform है, और मार्च 2020 तक इसमें +250 Uk और Industry और Government Partners सहित अंतर्राष्ट्रीय साझेदार शामिल हैं। यह Website से आप high level study material और Video Tutorial से नये नये Skills सिख सकते हैं।

Coursera

{07} Coursera
Coursera एक Educational IT Company है जो बड़े पैमाने पर free Online Education मुहया करवाती हैं, इसकी शुरुआत 2012 में Stanford University Computer professors Andrew NG और Daphne Koller के ने की थी।

Coursera University और अन्य इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर Engineering, Data Science, AI, Mathematics, Digital Marketing, Computer Science and Medical जैसी अलग-अलग सब्जेक्ट की ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करावाती है, इस वेबसाइट से आप सर्टिफिकेट भी ले सकते हैं जो वर्ल्ड वाइड मी valid है।

LearnVern

{08} LearnVern
LearnVern इंडियन Online Learning Platform है, Shivani Arora ने इस प्लेटफॉर्म को बनाया है इसका मुख्यालय गुजरात में है।

LearnVern का मैन फोकस ये है की डिजिटल इंडिया को बढ़ा देना इसके लिए जानें LearnVern ने कई तरह के कोर्सेज आपकी वेबसाइट पर लंच किया है, जैसे की Programming Language, WordPress, Digital Marketing, Microsoft Office, Machine Learning, Python और Android Development।

LearnVern Learning के लिए वेबसाइट और Android ऐप्स भी उपलब्ध हैं जो स्टूडेंट्स के लिए कभी मददगार हैं जो भी स्टूडेंट को LearnVern से कोर्स करने के लिए आपके पास जीमेल आईडी या फेसबुक आईडी की जरूरत होती है, जब आप LearnVern से कोई भी कोर्स कर ले दो उसके बाद कुछ फीस दे कर LearnVern का सर्टिफिकेट भी ले सकते हैं, जो आपके करियर को और भी एडवांस बना रहा है, इससे आपको जॉब के इंटरव्यू में मददगार सबित हो सकता है।

Josh Skills

{09} Josh Skills
Josh Skills भी बेस्ट इंडियन लर्निंग प्लेटफॉर्म है जो Josh Talks स्टार्टअप के द्वारा डिजाइन किया गया है, Josh Talks इंडिया के युवा जेनरेशन को मोटिवेट करती है की आपकी जिंदगी में जीरो से हीरो कैसे बने। इसके लिए Josh Talks ने एक प्लेटफॉर्म बनाया है जिसका नाम Josh Skills है, जिसके माध्यम से आप बहुत से कोर्स कर सकते हैं, जैसे की Personality Development, Digital Marketing. Blogging, Youtube etc. courses कर सकते हैं।

Edubull

{10} Edubull
Edubull एक न्यू Education Startup है, जो हर लेवल के उम्र के स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है। आप इस वेबसाइट से अपने उम्र के मुताबिक कोई भी courses कर सकते हैं, हर कोई अपना सपना पूरा कर सकता हैं।

Concussion

इस आर्टिकल के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं कि वह कौन साTop 10 Websites जिसके माध्यम से आप घर बैठे अच्छी Education या Skills सीख सकते हैं| अगर आप भी इस article से कुछ भी अच्छा सिखा हो तो आप अपने Family members और Friendship में Share कर अपने दोस्त को Support जरूर करें।


""💐❤️Thank you for Reading❤️💐""

जय हिन्द! जय भारत!

Post a Comment

0 Comments