Recent

6/recent/ticker-posts

Blogger Blog Post और Page में Custom Permalink URL की पूरी Knowledge हिंदी भाषा में।

Blogger Blog Post और Page में Custom Permalink URL की पुरी Knowledge  हिंदी भाषा में।

Blogger Post और Page के URL को User Friendly और SEO Friendly बनाने के लिए इसे अपने मन मुताबिक URLs को Customize भी लिख सकते है।

जिससे आप आपने Post और Page को और भी SEO {Search Engine Optimization} friendly बना सकते हैं, जिससे आपकी Website Top पे Rank करने लगे।

इस Tutorial में हम आपको बताएंगे कि Blogger के Post और Page में Custom Permalink यानि Custom URL को कैसे Add यानि लिखे। इस Tutorial के माध्यम से आप जानेंगे कि Permalinks होता क्या है? Custom URLs Important होता क्यो है SEO के लिए।

Permalink क्या होता है?
 What is Permalink in Hindi?

Internet के इस Digital Duniya में हर एक चीज का अपना एक Address होता है जिससे हम और आप URLs कहते हैं, इसी URLs को Blogging की Duniya में Permalinks कहा जाता है।

Blogger CMS द्वारा Automatic Generate किया गया Post और Page के URL अधिकतर SEO friendly नहीं होता है, जिससे सही समय पर आपके Post और Page Search Engine में ठीक से top पे Rank नहीं कर पाता है।

इसी problem को दुर करने के लिए किसी भी Post और Page के Permalinks को Admin के द्वारा हर एक Post और Page के लिए Custom Permalink यानी URL लिखा यानी बनाया जाता है।

Automatic Generate URL ज्यादा User friendly और SEO Friendly नहीं होता है क्योंकि Auto Generate URL में अधिकांश mathematics no जैसे कि https://digitalduniy.blogspot.com/2021/05/2568.html इस तरह के होते हैं।

Auto Generate URL न तो Search Engine को समझ में आता है और न ही Users को कि यह Permalink इस Post या Page के बारे में है।

जिससे Admin द्वारा किया गया सारी मेहनत बेकार साबित होता है, क्योंकि इस तरह के Permalink न Rank हो पाते हैं न ही User इस Post या Page को Visit करते हैं।

इसी सब कारण से हमें अधिकांश Custom Permalink का ही प्रयोग करना चाहिए, जिसकी मदद से Users और Search Engine को भी Post या Page read में मदद मिल सके। और Post या Page Search Engine में Top पे Rank करे।

Custom Permalink क्या है हिंदी में।
What is Custom Permalink in Hindi?

जब किसी Post या Page के URL को Admin के द्वारा बनाया या लिखा जाता है तो उस Url यानि उस Permalink को Custom Permalink कहा जाता है।

Custom Permalink लिखने के लिए आप अपने मुताबिक Post या Page से related Words को लिखने के पुरी आजादी होती है, न कि Blogger CMS द्वारा बनाया जाता है।

Blogger Post या Page के लिए सही तरीके से Permalink कैसे लिखें।

Blogger CMS द्वारा Auto Generate Permalink अधिक word और numerical वाला और कम user friendly होता है, और Custom Permalink छोटा, स्पष्ट और User friendly होता है।

इसलिए इन्हे Search Engine के द्वारा ज्यादा like किया जाता है। तो आइए हम सब मिलकर जानते हैं कि आइए अब जानते है कि Custom Permalink कैसे लिखी जाती है?

Blogger में Custom Permalink बनाते समय इन बातों बातों पर जरुर ध्यान दें।

Blogger CMS में आपको हर एक बार नये Post और Page के लिए manually admin के द्वारा लिखा जाता है। आप एक बार में सिर्फ एक ही Page या Post के लिए Custom Permalink लिख सकते हैं।

Custom Permalink लिखते समय कुछ बातों पर ध्यान जरूर देना चाहिए।

  1. आप जब भी URL लिखे तो उसमें HINDI Alphabet का use न करें।

  2. आप जब भी URL लिखे तो आप कम से कम English के Capital Letter को बहुत ही कम और Small Letter का अधिक use करे।

  3. आप जब भी Number लिखे तो (1,2,3...9) का ही प्रयोग करें।

  4. आप Special Characters में सिर्फ Dash (-), और Underscore (_) का का ही use करे।

  5. आप आपने Main Keyword को भी आपने Post या Page के Permalink में जरूर लिखें।

ऐसा करने से आपके Post या Page के Permalink SEO friendly हों जाएगा।

Blogger Post या Page में Custom Permalink का तरीका Step by Step.

Step:01 सबसे पहले आप आपने Gmail account से Login करें, पर याद रखें कि उस Gmail account को use करे जिससे अपने Blogger.com में account यानि Website बनाया है।

Step:02

Blogger.com पे login करने के बाद आपके सामने Blogger का Dashboard open हो जाएगा। आपके सामने एक Button दिखेगा जो New Post के नाम से होगा। आप उस Button पर Click करें।

Blogger

Step:03

अब आपके सामने Blogger का Editor open होगा जहां आप आपने Post या Page के लिए article को Best Title के साथ लिखे।

Blogger


Step:04

जब आप आपने Post या Page के लिए SEO friendly article को लिख ले तो अब आप Blogger के setting वाले Option पे जाए जो कि right side में है। वहां से आप Permalink वाले option पे Click करें।

Blogger

Step:05 जब आप Permalink के option पे Click करेंगे तो आपके सामने दो Option आयेगा।

  1. Automatic Permalink

  2. Custom Permalink

    Blogger

Step:06 अब आप Custom Permalink वाले को select करें। 

Blogger
Step:07

जब आप Custom Permalink के Option को select करेंगे तो आपके सामने एक Box open होगा।

Blogger
Step:08

जब आप आपने Post या Page के मुताबिक Custom Permalink लिख लें तो आप ऊपर right side में Publish के button पे Click करें।

Blogger
Step:09

जब आप Publish के Button को click करेंगे तो आपके सामने एक pop-up window Open होगा, जिसमें आपसे कहा जाएगा कि Confirm करें।

Blogger
Step:10

जब आप Confirm के Button पे Click करेंगे तो आपका Post या Page Publish हों जाएगा।

Congratulate! आपने successfully Blogger के Post और Page में Custom Permalink add कर दिया है, आप इसी तरह अपने Post और Page के URL को Customize कर सकते हैं Future में।  

Conclusion इस Tutorial में हमने आपको Blogger Posts और Pages के URL को Customize करने की पुरी knowledge दिया है, अगर आपको इस Tutorial में कोई भी doubt हो तो आप हमें contact या Social Media के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है।


Post a Comment

2 Comments

Please don't enter any Spam link in the Comment box...