Google Analytics क्या है? और इसे Blogger Blog में add कैसे करें हिन्दी में।
Google Analytics kya hai? Aur ise Blogger Blog me kaise add kare hindi me
नमस्कार दोस्तों, Digital Duniya में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा कि Google Analytics kya hota hai? और अपने ब्लॉगर और वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट में Google Analytics को कैसे add करें? एक Blogger के लिए Google Analytics काफी ज्यादा important होता है क्योंकि इसके माध्यम कोई भी ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर आ रहे Traffic को Track कर सकता है।
Google Analytics Google का फ्री tools हैं इसके बिना ब्लॉगिंग करना एक अधुरे काम करने जैसा है, क्योंकि आप इसके बिना आप अपने Blog पर आ रहे traffic के बारे में नहीं जान सकते हैं।आप अपने ब्लॉग के traffic को Blogger या WordPress से भी track कर सकते हैं, लेकिन यहां पर आपको कुछ Limitation देखने को मिल जाता है, जैसे कि आपके ब्लॉग पर आ रहे real time traffic को track नहीं कर सकते हैं और न ही आप Average real time को check कर सकते हैं।
इसके अलावा और भी कई तरह के limitations होते जिसे आप WordPress और Blogger से नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप Google Analytics के माध्यम से हर तरह के information को track कर सकते हैं जैसे कि real time page views इत्यादि।
जैसा कि आप जान चुके होंगे कि Google Analytics ब्लॉगिंग के लिए क्यो जरुरी है तो आइए जानते हैं।
Google Analytics kya hai hindi me.
Google Company के द्वारा बनाए गए एक ऐसी tool जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग के Visitors traffic से related सारे information track कर सकते हैं, क्योंकि जब आप कोई Blog या Website बनाते और उसे Google Analytics से add करते हैं और फिर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को लिख कर जब आप उसे किसी भी Social Media Platform पर शेयर करते हैं।
जब आप पोस्ट शेयर करते हैं तो उस पर धीरे-धीरे traffic आना शुरू हो जाता है यह traffic कब और कहां से आ रहा है ब्लागर के ऊपर, किस location या फिर किस Country या फिर किस Device से traffic आ रहा है, यह सब जानने के लिए हम जिस tool के इस्तेमाल करते हैं उसे Google Analytics कहते हैं।
अगर आप गूगल एनालिटिक्स के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लेते हैं तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल एनालिटिक्स के डाटाबेस के मुताबिक update कर high quality ट्रैफिक ला सकते हैं सब कुछ ही दिनों में।
गूगल एनालिटिक्स कैसे काम करता है हिन्दी में
Google Analytics kaise kaam karta hai hindi me
Google Analytics मुख्य रूप से तीन तरह से काम करता है।
Collect Data:- Google Analytics किसी भी Website या Blog के डाटा को सबसे पहले Collect करता है, यह डाटाबेस गूगल एनालिटिक्स को तब मिलता है जब कोई भी ब्लॉगर अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Analytics करेंगे तो आपको JavaScript Code दिया जाता है। आप इस Code को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में add करें यह Code tracking id का काम करता है जिसके माध्यम से Google Analytics आपके user यानी Visitors को track करता है।
Compile Data:- इस process में Collect किए डाटाबेस को Google Google Analytics के माध्यम से Compile करता है।
Generate Report:- इस प्रक्रिया के दौरान Google Analytics के डाटाबेस को Google एक report के माध्यम से Blog या Website के Admin को डाटा मुहैया करवाता है।
गूगल एनालिटिक्स अकाउंट कैसे बनाएं हिन्दी में
Google Analytics Account kaise banaye
Google Analytics में Account बनना बहुत ही आसान सा काम है, बस आपको Gmail id और Gmail Password का इस्तेमाल किया जाता है।
नीचे दिए गए Step को follow करें।
Step 01:- सबसे पहले आप Google Analytics के website को अपने best Browser में open करें।
Step 02:- Login करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा form ओपन होगा Account Details के नाम से इस form सबसे ऊपर My New Account Name के box में अपने ब्लॉग या वेबसाइट से related Account Name type करें फिर नीचे दिए गए Next के बटन पर click करे।
Step 03:- इस step में आपको Property Name Add करना होगा, Property Name Add करने के लिए Google Analytics के इस form में कुछ details Blog या Website related fill-up करना होता है। जैसे कि Blog या Website का नाम। Reporting Time Zone में अपने ब्लॉग या वेबसाइट का Country select करें। Currency के option में अपने ब्लॉग या वेबसाइट के Country Currency select करें जैसे कि India के लिए INR.
नीचे दिए गए Advance Option पर click कर Website URL के जगह पर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का पुरा URL type करें और फिर आप नीचे दिए गए Next Button पर Click करे।
Step 04:- इस Step में आपसे बिजनेस के बारे में जानकारी fill-up करना है जैसे कि आपका Blog या Website कितने लोगों के द्वारा manage किया जाता है, अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Single Manage करते हैं तो आप Small (1 to 100) के option को select करें और फिर आप नीचे दिए गए Create के बटन पर क्लिक करें।
Step 05:- इस Step में आपके सामने एक Pop-up Windows आएगा तो यहां पर अपने ब्लॉग या वेबसाइट के Country को Select करें जैसे कि अगर आपका Blog या Website India में हैं तो आप India Select करें, और नीचे दिए गए दोनों ही Box में Tick कर I Agree के बटन पर Click करे।
Click करते ही आपके सामने Global Site Tag मिलेगा HTML code format में आप इस Code को किसी भी जगह save कर लें।
Successfully आपने Google Analytics Account Create कर लिया और अपने Global Site Tag code भी notepad में save लिया होगा।
Google Analytics Tracking id को ब्लॉगर के ब्लॉग या वेबसाइट में कैसे जोड़ें Step by Step हिन्दी में
Step 01:- सबसे पहले आप Blogger.com को सर्च करे Google सर्च बार में फिर आप गुगल अकाउंट से Log in करें, Login करने के लिए आप अपने Gmail ID और Password का इस्तेमाल करें।
आप उसी जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करें जिससे अपने Blogger.com पर Sing in किया था Blog बनाने के लिए।
Step 02:- जब आप Blogger पर लॉग इन करेंगे तो आपके सामने Blogger का Dashboard open हो जाएगा। यहाँ से आप Blog को सेलेक्ट Down Arrow ⌄ की मदद से।
मतलब कि आप उस Blog सेलेक्ट करें जिसे आप अपडेट करना चाहते है अगर आपके पास एक से ज्यादा Blog Account है, अगर आपके पास केवल एक ही Blog Account है तो आप इस स्टेप को छोड दें।
Step 03:- अब आपके सामने selected Blog का Specific Dashboard Open हो जाएगा, यहाँ से आप left side ◀️ मौजूद Theme Menu Option पर क्लिक करें।
Step 04:- जब आप Theme Menu Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Blogger Theme Setting Open हो जाएगा, यहां Installed Theme दिखाई देगा। यहाँ से आप Customize ⌄ down arrow पर क्लिक कर Edit HTML option पर क्लिक करें।
Step 05:- अब आपके सामने Blogger का HTML Editor Open हो जाएगा, इस Editor के माध्यम से आप Google Analytics add कर सकते हैं।
Google Analytics add करने के लिए <head> section के just नीचे keyboard एक enter key दबाए भी Save किए Global Site Tag को paste करें और फिर theme editor को update कर Google Analytics में जाकर Refresh करें और एक और दो दिन के बाद आप अपने Google Analytics को open करेंगे तो आपके सामने आपके ब्लॉग या वेबसाइट के traffic का सारा details दिखाई देगा।
इस आर्टिकल के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं कि कैसे आप अपने Blogger में Google Analytics को add कर सकते हैं। अगर आप भी इस article से कुछ भी अच्छा सिखे हो तो आप अपने Family members और Friendship में Share कर अपने दोस्त को Support जरूर करें।
0 Comments
Please don't enter any Spam link in the Comment box...