Blogger Blog पर Author Profile Show करने की पूरी जानकारी Hindi में
Blogger Blog पर आप अपनी Profile
भी अपने Readers/Visitors के साथ शेयर कर सकते है, और उन्हे अपने बारे में जानकारी
दे सकते है|Blog Profile के लिए आप Blogger Profile का उपयोग कर सकते है|
इस Post यानि
इस Tutorial में हम आपको
Blogger Profile Show करने के बारे में पूरी जानकारी दे रहे है,
आप जानेगे
कि Blogger Profile Show कैसे करते है| How to Show Blogger Profile in
Blogger Post?
सबसे पहले Blogger.com पर जाकर गूगल अकाउंट से Log in कीजिए, आपको Log in उसी Google Account से करना है, जिस Account से आपने अपना Blog बनाया था|
अपने Blog पर खुद की Profile show का step नीचे बताया जा रहा है|
Blog पर Profile
Show करने का Step by
Step
Log in करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard Open होगा| यहाँ से आप बांए तरफ जाकर Layout Menu पर click करें| Click on Blogger Layout Menu
अब आपके सामने Blogger Layout Open होगा, अब आप Blog के जिस side में अपनी Profile add करना चाहते है, वहाँ पर जाकर Add a gadget पर click करें |इस tutorial में एक example के द्वारा हम Blog की Right Side में Blogger Profile Displayकर रहे है| Click on Add a Gadget on Sidebar
अब आपके सामने Blogger द्वारा उपलब्ध सभी Gadgets की list new browser window में open. जिनमे से आपको Profile Gadget पर click करना है, इसके लिए आप इस Gadget के अन्दर बने + के बटन पर click करना| Select Profile Gadget to Show Author Profile on Blogger Blog
अब आपके सामने आपकी Profile Show होगी, जिसे आप अपने अनुसार Edit करें, और जानकारी भरने या edit करने के बाद save button पर click कर |
Edit Blogger Author Profile to Show on Blogger Blog
Step:05
Title में आप कोई भी नाम दे सकते है या नहीं लेकिन यहाँ आप अपनी Profile के बारे में जानकारी दिखा रहे है तो इसमें कुछ type कर सकते हैं, जैसे About me या This is me कुछ इस type का नाम ही लिखे तो सही रहेगा|
Shown
as: यहाँ
आपका
name show करेगा, जो आपने Google
Account में लिखा रखा
होगा इसे आप बदल भी सकते हैं |
Step:07
Save Button: इस button पर click करे|अब
आपकी
Profile
आपके
Blog
पर
show करने लगेगा, यदि
आपको
विश्वास
नही
है
तो
आप
अपने
Blog
पर
जाकर
देख
सकते
है, जो आपको कुछ इस type show करेगा|
Blogger Profile on Blogger Blog
आपने इस tutorial में क्या सीखा?
इस tutorial में हमने आपको Blogger.com की Profile Blog पर Show करने के बारे में पूरी जानकारी दी है, और Blogger Profile Show कराने का Step by Step तरीका आपको बताया है, हमे उम्मीद है कि यह tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा|




0 Comments
Please don't enter any Spam link in the Comment box...