Blogger Dashboard in Hindi
आप इस Post यानि इस Tutorial में मैं आप को Blogger Dashboard की पुरी जानकारी दे रहे हैं।आप जानेंगे कि Blogger में Dashboard के Tools का उपयोग क्यों और कैसे करते हैं।
What is Blogger Dashboard in Hindi?
ब्लॉगर डैशबोर्ड क्या है हिंदी में।
जब हमलोग अपने Google के Gmail account से Blogger.com में sign up करते हैं, तब जो Screen खुलता है, तो उसे Dashboard कहा जाता है, Dashboard में सारे tools user के लिए Navigator और Controller का काम करता है।
(Dashboard को tools box भी कहा जाता है।) क्योंकि इसमें सभी tools होते जिनके द्वारा Blogs को Manage किया जाता है। Dashboard के tools features का उपयोग कर के Blogger के Posts या Pages को manage, Control और customise किया जाता है।
Blogger Dashboard में उपलब्ध Tools के नाम और use!
1) Blog Name: – आप वर्तमान में जिस ब्लॉग पर काम कर रहे है, यहाँ उसका नाम दिखाई देता है।
2) View Blog: – इस बटन द्वारा आप पाठक के रूप में अपना ब्लॉग देख सकते है।
3) Blog Selector: – यह Down Arrow Button होता है जिसकी मदद से आप Blog List देख सकते है और Blogs चुन सकते है।
4) Left Menu: – यह Blogger के लिए सबसे जरूरी हिस्सा होता है, क्योंकि यहाँ उपलब्ध tools ही सबसे ज्यादा काम के होते हैं।
a. Posts: – इस sub tools के द्वारा ब्लॉग पर उपलब्ध सभी type की Posts को देख सकते है, और यहीं से उन्हे Edit, Delete, Publish भी कर सकते हैं।
b. Stats: – इस sub tools के द्वारा Blog से संबंधित सभी analytics यहाँ उपलब्ध होता है। जैसे Pageviews, Users आदि.
c. Comments: – इस sub tools के द्वारा पोस्ट पर किये गये सभी comments को आप यहाँ से Manage कर सकते है।
d. Earnings: – इस sub tools के द्वारा आप ब्लॉग पर गूगल एड्सेंस इस्तेमाल कर सकते है, यही से आपकी income का source बना सकते हैं।
e. Pages: – इस sub tools के द्वारा आप ब्लॉग के लिए Pages को Manage, Edit, Customize कर सकते है, यही से आप Blog पर page को post कर सकते हैं।
f. Layout: – इस sub tools के द्वारा Blogger के widget (layout) को Manage, Edit, Customize कर सकते है।
g. Themes: – इस sub tools के द्वारा आप ब्लॉग की users view को Manage, Edit, Customize कर सकते हैं।
h. Settings: – यहाँ से आप ब्लॉग़ सेटिंग कर सकते है, जैसे title, description, meta tags, sitemap, security, meta description और आदि।
5) New Post: – इस बटन द्वारा आप सीधे New Post Create कर सकते है।
6) Create a new post: – इस बटन द्वारा भी आप नई पोस्ट लिख सकते है।
7) User Name: – यहाँ पर User का Name दिखाई देता है जो आपने गूगल अकाउंट मे लिखा रखा होगा, और यही नाम आपकी प्रोफाईल में show करता है।
8) Filters और Labels: – इस tool के द्वारा आप सर्च करने से पहले Filter लगा सकते है और किसी विशेष topic से संबंधित search कर सकते है।
9) Search Box: – इस tool के द्वारा आप किसी भी posts, page को search कर सकते है।
10) Google Apps: – इस button के द्वारा आप अन्य Google Apps को इस्तेमाल कर सकते है, जैसे Gmail, YouTube, Google Drive, My Account आदि। इनका इस्तेमाल करने के लिए Apps Icon पर click कीजिए और जो App इस्तेमाल करना है उसके ऊपर click करें भी उस app का user interface खोल जाएगा।
11) Notifications: – यह Notifications Button होता है, जहाँ पर आपको Blogger.com के लिए प्राप्त नोटिफिकेशन उपलब्ध होता है।
12) Reading list: – यहाँ Users द्वारा Follow किये जाने वाले अन्य Blog के नाम और post और page को showकरता हैं।
13) Help: – अगर आपको ब्लॉगर के बारे में कुछ सहायता चाहिए तो आप Help button यानि option के द्वारा मदद ले सकते है।
Navigation: – इस button से आप अपने नई और पुरानी पोस्ट को देख सकते हैं।
Number Indicator: – आप एक पेज पर कितने items देखना चाहते है उन्हे दिखाता है, इसे आप कम या ज्यादा यही से कर सकते है।
Google Account: – यह चित्र आपके गूगल अकाउंट का होता है. आप जिस गूगल अकाउंट का इस्तेमाल Blogger.com के लिए कर रहे है. उसी अकाउंट का photo यहाँ दिखाई देता है. इसके ऊपर क्लिक करने पर आप गूगल अकाउंट को Manage कर सकते है।
आपने क्या सीखा?
इस Blog tutorial में हमने आपको Blogger.com के User Dashboard के बारे में पूरी जानकारी दी है, आपने जाना कि Dashboard क्या होता है? और Blogger Dashboard में उपलब्ध सभी Tools के नाम और उपयोग कैसे करते है? हमे उम्मीद है कि यह tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा।
इस Blog post को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
0 Comments
Please don't enter any Spam link in the Comment box...