Best Top 10 Educational Apps for Students to Learn Online in Hindi ऑनलाइन लर्निंग के लिए स्टुडेंट्स के लिए बेस्ट टॉप 10 एजुकेशनल एप्स
आपने अपने मोबाइल में तरह तरह के दर्जनों Apps एप्स Download किये होंगे, लेकिन आप अपने Study के लिए आप अपने smartphone का use करते हैं? यदि हां तो फिर यह article आपके लिए बिल्कुल ही सही है क्योंकि इस article में मैं आपको कुछ ऐसे Educational Apps के बारे में बता रहा हूं जो आपके लिए बिल्कुल ही मददगार साबित हो सकें।
और हां, इस article के अंत तक पढ़ने के बाद आपको हमारे द्वारा बताए गए Apps में सबसे उपयोगी Apps कौन सा लगा कमेंट करके बताना ना भूलें।
Top 10 Best Educational Apps for Indian Students in Hindi
Byju’s
Vedantu
UnfoldU
My CBSE Guide CBSE Papers and NCERT Solution
Duolingo
Khan Academy
Topper
Educart
Simplilearn
Sololearn
Best Top 10 Education Apps छात्रों के लिए हिंदी में।
इस Apps का ads आपने अक्सर टीवी या मोबाइल फोन में देखने मिला होगा, यह एक Famous Edutech Startup में से एक है। जिसका मेन उद्देश्य है कि स्टुडेंट्स को नये तरिके से चीजों को सिखाया जाए।
भारत में इस Apps की Ranking Top Educational App में होता है, इस Apps में Student को Video Lessons के साथ ही साथ Notes भी दिया जाता है। जिससे कोई भी Student घर बैठकर ही एक स्कूल जैसा Education लें सके।
इस Educational App में हर विषयों के Specialist Teachers के माध्यम से 7वी कक्षा से 12वीं तक के Student को तैयारी के लिए Mock Test एवं Sample Papers जैसी अनेक Study Material दिया जाता है।
CBSE बोर्ड से पढ़ाई करने वाले Student के लिए यह App वरदान सा है, Students के Study को ध्यान रखते हुए इस एप में आपको Sample Papers, Mock Tests, Video Lessons, Chapter Wise Questions के साथ ही NCERT के Questions एवं उनके Answers भी provide किये गए है।
इस App से आप अपने प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे NEET, IIT-JEE, CAT इत्यादि की तैयारी भी कर सकते हैं और Online Test का गहन विश्लेषण कर आप Performance में सुधार करने में मददगार साबित होगा।
जो Student पढ़ाई को लेकर काफी serious हैं उनके लिए यह एप्लीकेशन उनके लिए मददगार साबित हो सकता है।
Vedantu एक ऐसा Online Learning Platform हैं जिसकी स्थापना तीन IIT दोस्तों किया है,जिसका मेन उद्देश्य Special Teachers के माध्यम से Students को पढ़ाई में हरसंभव उनकी मदद करना है।
इस एप की खासियत यह है कि आप यहां Personally या फिर Group Class join करके पढ़ाई कर सकते हैं, Experts के द्वारा दी जाने वाली Quality Education के साथ ही यह App Two Way Communication को भी Support करता है जिसके माध्यम से आप Experts से Directly आपने problem का Solution लें सकते हैं।
इस App के माध्यम से कोई भी छात्र-छात्रा और टीचर आपस में एक दूसरे को Audio या Video कॉल के माध्यम से एक Classroom की तरह ही एक दूसरे से Communicate कर सकते हैं।
Vedantu App से आप कक्षा 6th से लेकर बारहवीं कक्षा के छात्र के लिए एवं Competitive Exams की भी तैयारी कर सकते हैं और Competitive Exams में अच्छे Rank ला सकते हैं घर बैठे।
इस App के माध्यम से आप Nursery से लेकर 12th या फिर Competitive Exams की पढ़ाई करने वाले Indian Students के लिए एक Valuable एप हैं जो आपको गूगल के प्ले स्टोर पर Top में देखने को मिल जाता है। इस Applications को Harish Kumar Sir द्वारा बनाया गया है, इस ऐप से आप बिना किसी दुसरे के मदद से Self Study कर सकते हैं।
इस Applications को आप एक Tuition Teacher के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इस app में आप JEE, AIPMT, CAT & IAS की तैयारी भी कर सकते हैं। इस समय इंडिया में यह एक Best Learning Apps में से एक है जिसमें आप Previous Year Question Papers को भी solve कर सकते हैं।
अच्छी बात है तो यह है कि यह App हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं को Support करती है आप जिस भी भाषा में पढ़ना चाहते हैं पढ़ सकते हैं।
अगर आपके के syllabus में NCERT की किताब यदि हैं तो इस ऐप को अपने मोबाइल में आप Download करना न भूलें क्योंकि इस App के मध्यम से आप मुफ्त में NCERT के किसी भी Books के Question Answer प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऐप की मदद से कोई भी Student किसी भी Books के Important Questions के list चेप्टर्स Chapters wise प्राप्त कर सकते हैं, CBSE Sample Papers, Quick Revision Notes, और KG से लेकर 12th तक के स्टुडेंट्स के लिए Videos, Online Test Practice भी उपलब्ध करवाया जाता है। जिससे स्टुडेंट्स परीक्षा के लिए खुद ही तैयारी कर सकता है।
Indian Students के लिए अंग्रेजी भाषा सीखना महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि आज कल जितने भी Top level के School, College या फिर State Board Examination, Central Board Examination या Competitive Examination सभी English Language में ही होता है क्योंकि की अभी भी बहुत से Students है जिससे English नहीं आती है तो वैसे Students Duolingo ऐप से दुनिया के Top Language को सिख सकते हैं जैसे कि अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन इत्यादि।
साथ ही आप इस एप के माध्यम से Vocabulary & Grammar Skills को भी बेहतर बना सकते हैं, इस एप कि शानदार बात यह है कि आप सीखी गई चीजों को Practice भी कर सकते हैं। आप इस App से मजेदार अंदाज में गेम भी खेलते हुए किसी भी भाषा की Reading, Listening एवं Writing Skills की Improve कर सकते हैं।
Khan Academy दुनिया का एक Famous Online Learning Portal है जहां पर आप Computer Programming, History, Art, Science तथा अन्य विषयों की पढ़ाई बिना क्लास रूम में बैठे कर सकते हैं. Khan Academy में videos, exercises के जरिए पढ़ाई होती है।
खान एकेडमी Online Learning Portal के जरिए आप कुछ भी Free में सीख सकते हैं. Math, Science, Economics जैसे अति महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित 10,000 से अधिक Videos और Notes आपको Explanation के साथ देखने को मिल जाते हैं।
इस एप की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस एप को Offline Mode में भी Study कर सकते हैं, एप में दिया गया Easy Navigation एवं Search Bar आपको किसी भी subject के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद करता है।
Topper यह Applications CBSE students के लिए Education के मामले में काफी Helpful साबित हो रहा है, Topper Applications हर Students को अलग-अलग Classes के हिसाब से Study Material Available करवाती है।
इसके साथ ही Topper Application Board Exam से लेकर Competitive Exams जैसे Engineering, Commerce or Medical Entrance Exam की तैयारी करने वाले students के लिए यह Applications Different Types of Content को उपलब्ध कराती है।
भारत में CBSE एवम ICSE के Fifth से लेकर 12th तक के students के लिए शानदार eLearning एप है, साथ ही JEE एवं NEET की भी तैयारी करने वाले students को Topper Application के माध्यम से Live Season Experts Teachers द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं।
खास बात यह है कि CBSE से पढ़ाई करने वाले students को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में Lecture इस Apps के जरिए मिल जाते हैं। इस Applications में Real Time Doubts Clearing feature दिया जाता है। जिससे आप किसी भी Time अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं, फिर चाहे वह Maths, Chemistry, Science किसी भी विषय पर हो सकता है।
भारत में Educart नामक यह कंपनी Best E-learning Companies में से एक है, भारत में इसकी शुरुआत साल 2011 में हुई और अब तक यह Applications Students को दो हजार से अधिक Courses Available कराती है।
इस Applications के माध्यम से Students को Degree Courses, Diploma Course के Admission भी करवाया जाता हैं, साथ ही इस Applications के माध्यम से Competitive Exams की तैयारी कर सकते हैं।
इस Applications में Online Test, Live Chat, Online Assignment जैसे फीचर्स भी उपलब्ध करवाए जाते हैं, जिनसे Students अपनी प्रत्येक समस्या का हल तुरंत मोबाइल या लैपटॉप पर पढ़ाई करते समय लें सकते हैं।
साथ ही इस Application में Smart Attendance Feature के माध्यम से Every Day Students को Attendance भी लिया जाता है।
Students आपने Study के अनुसार भी अपनी Syllabus भी आलग Categories को ज्वाइन कर सकते हैं, हालांकि इस Platform पर कुछ Courses के लिए Students को Pay भी करना पड़ सकता है, परंतु ज्यादातर Important Courses आपको Free में इस E-learning platform से कर सकते हैं|
जब आप इस E-learning से कोई भी कोर्सेज को लेते हैं तो आपको Lifetime Access भी दिया जाता हैं जिससे आप कहीं भी कभी भी Study शुरू कर सकते हैं|
यदि आप भी Coading Language को सीखने के इच्छुक है तो आप Sololearn Platform से HTML, CSS, Java जैसी अन्य Programming Language को सीख सकते हैं क्युकी Sololearn कंप्यूटर Language को सीखने के लिए एक बेस्ट platform माना जाता है, इस Application को अब तक 50 लाख से भी अधिक Students जो Coading सीखने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं|
Sololearn Application का इस्तेमाल करना बिल्कुल ही free है, आप इस Application का इस्तेमाल कर आप अपने लिए एक Coader Profile बना सकते हैं और Progamming की दुनिया में अपने करियर को Advance level तक ले जा सकते है| इस App की शानदार बात है कि आपको कोडिंग सीखने के लिए आपको किसी कंप्यूटर की जरूरत नहीं पड़ेगी आप मोबाइल से ही Coding सीख सकते हैं|
इस आर्टिकल के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं की वह कौन सी Best Education App in Hindi हैं साथ ही इन सभी एप्स के कुछ खास फीचर्स है. अगर आप भी इस article से कुछ भी अच्छा सिखा हो तो आप अपने Family members और Friendship में Share कर अपने दोस्त को Support जरूर करें।
""💐❤️Thank you for Reading❤️💐""
जय हिन्द! जय भारत!


0 Comments
Please don't enter any Spam link in the Comment box...