Blogger Blog के Post को Schedule करने की पुरी जानकारी हिंदी भाषा में!
हर Business की तरह Blogging field भी एक तरह का
Business है। इसमें भी Blogger को कभी कभी time न मिलने से BLOG Posting में थोड़ा
मुश्किल हो जाता है।
मगर Google का Blogger Platform भी अपने Users का
ख्याल रखता है। उन्हे Post Scheduling के Feature उपलब्ध करवाता है। जिसकी help से
Blogger BLOG के Post को auto Post किया जा सकता है।
Blogger Post को Schedule कैसे करे हिंदी में। How to
Schedule Blogger Post in Hindi?
इस Tutorial में हम आपको बताएंगे कि Blogger
Post को Scheduled कैसे करे हिंदी भाषा में। इसके बारे में पूरी जानकारी दें रहे हैं।
आप जानेंगे कि Blogger Blog के Posts को Automatically Publish कैसे करते है?
Blogger Post को Schedule करने का Step by Step तरीका
हिंदी भाषा में।
Step:- 01
सबसे पहले आप Blogger.com पर जाकर Google
Account से Login करें। Login करने के लिए आप अपना Gmail ID और Password का इस्तेमाल
करें। उसी Account का use करे जिससे अपने ब्लॉग पर Sign in किया था।
Step:- 02
जब आप Blogger.com पर login कर लें तो उसके बाद
आपके सामने Blogger Dashboard open हो जायेगा। यहाँ से ऊपर बने बटन +New Post पर क्लिक कीजिए आपके सामने Post Editor Open हो जायेगा।
Step:- 03
अब आप के सामने Post Editor Open हो जायेगा। आप
अपना Post के लिए सबसे पहले SEO Friendly Title को लिखे, जिससे आपका Post first
rank करेगा। इसके बाद आप अपने Article को Blogger Editor में लिखे। फिर आप आपने
Main Keyword के साथ लिखे article को Optimize करें।
Step:- 04
जब आप अपने Article को Optimize कर लें तो, इसके
बाद आप Editor के Right Side वाले setting पे जा कर Published on के Option पर
Click करें।
Step:- 05
Published on के Option पर Click करने से आपके सामने
दो विकल्प आएगा। जिसमें से आप Set Date and Time वाले option को select करें।
Step:- 06
जब आप Set Date and Time वाले Option को select
करेंगे तो आपके सामने एक Calendar दिखाई देगा। आप अपने मुताबिक अपनी Post को
Publish करने के लिए Date और Time को Scheduled करें।
Step:- 07
जब आप अपनी Post को अपने मुताबिक Schedule कर लें
तो, अब आपने Post को Publish करने के Publish के Button पे Click करें।
Step:- 08
ऐसा करने से आपके सामने एक एक नया Window open होगा,
जिसमें Conform का option दिखेगा। आप उस Conform
के Option पे Click करके अपनी Post को future में
Publish करें।
बधाई हो! आपका Post Successfully Schedule हो गया।
Conclusion
इस Tutorial में हमने आपको Blogger Post को Schedule करने के बारे में पुरी knowledge देने का कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि
यह Tutorial आपके लिए helpful साबित होगा। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें Contact कर सकते हैं।
0 Comments
Please don't enter any Spam link in the Comment box...