On Page SEO क्या है हिंदी भाषा में। On Page SEO से BLOG की Traffic कैसे बढ़ाये ?
अगर आप SEO {Search Engine
Optimization} की knowledge रखते हैं, तो आपको On Page SEO (What is On Page SEO in Hindi) के बारे थोड़ा बहुत तो जरूर पढ़ा या सुना होगा।
इस बात में कोई शक नहीं होता है की Internet की दुनिया एक बहुत बड़ी दुनिया है, जहां करोड़ों की संख्या में BLOG और Website available है, फिर भी हर रोज लाखों की संख्या में नये नये BLOG और Website बन रहे हैं।
ऐसे में एक छोटी सी या नये Website या BLOG को Search Engine के पहले Page पर rank न होने से बहुत बड़ी problem यह होती है कि उस नये Website और BLOG पे अच्छी खासी Traffic नहीं मिल पाती है।आप सोचते होंगे कि एक छोटी सी Website या BLOG की Traffic को कैसे बढ़ाएं, तो आपको बता दें कि नये Website और BLOG की Traffic को बढ़ाने का सबसे पहला काम On Page SEO {On Page
Search Engine Optimization} का ही होता है।
जो भी BLOG और Website में On Page SEO proper way में किया होता है, उसी BLOG और Website ranking Search Engine में Top पर होना संभव होता है।
पिछले कुछ सालों में On Page SEO {On Page
Search Engine Optimization} में बहुत बड़ा बदलाव Google के द्वारा किया गया है, इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि Google अपने User को बेहतर Results प्रदान कर सकें।
क्योंकि Google का Main Business ही Search Engine का है, जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हमें कुछ भी Search करना हो तो सबसे पहले हम Google पर ही Search करते हैं।
आज के दिनों में Google बहुत सारे Ranking Algorithms का use करता है जैसे कि
Hummingbird, Rankbrain, Panda और semantic इत्यादि मुख्य हैं।
क्योंकि Google के Algorithms आहिस्ता आहिस्ता Smart बनता जा रहा है, ऐसे में किसी भी Websites और BLOGS की On Page SEO {On Page
Search Engine Optimization} की Strategies को भी improve करना बहुत जरूरी होता है।
ऐसे बहुत से Blogger होते हैं जो केवल किसी भी BLOG को बना लेते है, पर उसे Search Engine
Optimization {SEO} के बारे में कुछ भी knowledge नहीं होता है और न उन्हें कैसे Implement किया जाता है उसका कुछ पता होता है।
आसान Language में कहा जाये तो SEO {Search Engine Optimization} उन Techniques को कहा जाता है, जिन्हें कोई भी Blogger इस Techniques को अपनी BLOG में Implement कर अपने BLOG को आसानी से Search Engine में अपने Article rank करा सकता है।
SEO {Search Engine Optimization} को मुख्य रूप से दो भागों में बांटा गया है|
01 On Page SEO {On Page Search Engine Optimization}
02 Off Page SEO {Off Page Search Engine Optimization}
On Page SEO उन technique को कहते हैं जिसकी मदद से कोई भी Blogger अपने Website को Search Engine में अपने ब्लॉग के Artical को rank करा सकता है। On Page SEO करने के लिए हमें कुछ factor पे काम करना पड़ता है जैसे कि Page Titles, Internal Linking, Meta Tags और Descriptions इत्यादि हैं।
Off
Page SEO उन technique को कहा जाता है जिसकी मदद से कोई भी Blogger अपने Website को high ranking में अपना Website rank करवा सकता है, इसे करने के लिए कुछ समय लगता है क्योंकि यह technique Website के बाहर किया जाता है, इसके कुछ factor है जैसे कि Backlink, Social
Networking, Article Submission इत्यादि हैं।
इसलिए आज मैंने यह सोचा है कि क्यों न आप लोगों को बताया जाए कि On Page SEO {On Page Search Engine Optimization} होता क्या है ? और On Page SEO करते कैसे हैं।
तो आइए बिना किसी देरी के जानने की कोशिश करते हैं कि On Page SEO होता क्या है ?
On-Page SEO {On Page Search Engine Optimization} क्या है हिंदी में?
On Page SEO (जिसे आम भाषा में On Site SEO भी कहा जाता है)। ये उन multiple factors पे काम करता है जिसकी मदद से किसी भी Websites पे On Page SEO किया जाता है।
On Page SEO करने का सबसे पहला लक्ष्य यह होता है कि किसी भी Website और BLOG के Content को बेहतर तरीके से सजाया जिससे Search Engine और Reader को भी पढ़ने में मददगार साबित हो सके।
On Page SEO का हर एक factor Admin के द्वारा ही control और Manage किया जाता है, इसलिए इसे सही तरीके से करना बहुत ही ज्यादा Important माना जाता है।
कोई भी User किसी नयी website में करीब 8 से 10secs तक ही रहता है, उस Website के साथ interact करने के लिए। वहीँ जितनी ज्यादा Engagement और Interaction होगी, जिसके कारण उस Value भी बढ़ेगा।
अगर आप सही तरीके से अपने Website और BLOG के अंदर On Page SEO को implement करते हैं, तो आपके Website और BLOG की Traffic में एक boost देखने को मिलेगा।
On Page SEO कैसे करे हिंदी भाषा में ?
(How to do On Page SEO in Hindi ?)
On-page SEO में वो सभी on-site techniques शामिल होते हैं जिन्हें की आप implement कर सकते हैं अपने webpages में जिससे की वो SERP में ऊपर rank करें|
On-Page SEO {On Page Search Engine Optimization} के बहुत सारे factors हैं जैसे कि
1. Title tags
2. Headings
3. URL structure
4. Alt text for
images
5. Site speed
6. Internal links
7. Meta descriptions
8. Responsiveness
On Page SEO Techniques in Hindi
तो चलिए हम सब मिलकर On Page SEO के best practices को जानने का कष्ट करते हैं, जिससे आपके Website और BLOG Ranking में boost मिल सकें।
Title
Tags जिसकी मदद से आप आपने Website और BLOG के Webpage के नाम को लिखते हैं ये display होता हैं SERP में clickable result title के रूप में।
हर एक Title Tag unique, descriptive होनी चाहिए, साथ ही उस page के बारे में जानकारी प्रदान करनी चाहिए की वो page किस बारे में है। Title tag में कम से कम एक Main Keyword होना चाहिए, किसी भी Title tag की length 60 characters के भीतर होनी चाहिए।
Headings वो वह factor होता हैं जिनको आप अपने content में add करके आप अपने Content को SEO friendly बना सकते हैं, किसी भी Post का title या main heading H1 format, में ही होना चाहिए।
H1 में हमेशा Main Keyword,
Relevant और Descriptive keyword होना चाहिए। साथ में आप अपने Content को छोटे छोटे paragraph लिखने का कोशिश करे।
जिससे आपके User को post में लिखे Article को पढ़ने में problem न ऐसा करने के लिए आप Subheadings {H2 से लेकर H6} का इस्तेमाल कर सकते हैं।
URL
Structure On Page SEO में URL का भी main rule होता है, URL में कम से कम एक Main Keyword होना चाहिए जिससे आपके Post का URL आपके Post से related होना चाहिए।
Ex:-
01 https://digitalduniy.blogspot.com/on-page-SEO
02 https://digitalduniy.blogspot.com/123456
दोनों URL में पहला वाला SEO friendly है जबकि दूसरा वाला SEO friendly बिल्कुल भी नहीं है।
Alt Tag या फिर Alternative Tag वह factor जिसके मदद से आप आपने Post में लगे Image के बारे में Search Engine को ज्यादा Information दें सकते हैं।
इसलिए, alt text हमेशा specific और descriptive होनी चाहिए image के लिए, इसके लिए आप 125 characters या उससे कम characters तक का Alt Tag लिख सकते हैं।
Alt Tag लिखते वक्त हमेशा कोशिश कर कि Image से related keyword को Alt Tag में लिखे, जिससे आपके post में लगे Image की SEO भी हो सके।
Page load speed On Page SEO का वह factor है जो Important बहुत ही माना जाता है, Google भी page load speed को ध्यान देता है।
किसी भी Website की Speed Slow हो उस Website का bounce rates होता है | एक sarve से यह पता चला है कि कोई भी उस Website को ज्यादा visit करता है जिस website कि Page speed 2 से 4 secs के भीतर हो। इसलिए आपको भी इस factor हमेशा ध्यान देना चाहिए।
Meta descriptions वह On Page SEO factor जिसकी मदद से आप अपने BLOG के Post या Page के बारे में Short information जो summarize किया हो। जिससे आपके User को आपकी Post को पढ़ने से पहले post के बारे में जानने में मदद मिल सके।
Meta Description लिखने के लिए आप अधिक से अधिक 160 Characters का use कर सकते हैं, Meta Description लिखने के लिए आपको कम से कम दो main Keyword और LSI Keyword का use कर सकते हैं जिससे आपका Post SEO friendly हो सके।
Internal links On Page SEO वह factor जिसकी मदद से आपके User आपके Previous Post को पढ़ने या Search करने में भी मददगार साबित होगा, ऐसा करने से आपको कम से कम दो Benift हो सकता है।
1. सबसे पहला Benift यह होता है कि आपके website पे लोग देर तक रहता है, जिससे आपके Website कि ranking value increase होता है
2. दुसरा Benefit यह होता है कि Search Engine के robot आसानी से Index कर लेता है, जिससे आपका post Search Engine में Search करने से Post show up हो सके।
Responsiveness factor भी On Page SEO के अंदर ही आता है जिसकी मदद से आप आपने Website के Design को improve कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके Website के Ranking को bost मिल सकता है, क्योंकि आजकल 90% लोग अधिक से अधिक Mobile के मदद से ही कुछ भी चीज किसी भी Search Engine पे Search करते हैं।
Keywords सबसे ज्यादा Important रखने वाला factor मानी जाती है On Page SEO करने के लिए Keyword का ही main roleplay होता है, क्योंकि बिना keyword के On Page SEO करने सायद नामुमकिन भी हो सकता है।
On Page SEO को effective बनाने के लिए Keyword research करना होता है, साथ ही keyword को carefully select करना होता है जिसके मदद से आपका Content SEO Optimize हो सके।
क्यों On Page SEO करना जरुरी है?
अक्सर नये Blogger के पास SEO की Basic knowledge ही होता है जिसमें से उन्हें केवल On Page SEO में केवल keywords के बारे में ही बारे में ही थोड़ा बहुत पता होता है कि Keyword को Contect में कैसे placement करना चाहिए।
इस बात में कोई confession नहीं है की On Page Optimization के लिए keywords का बहुत ही जरूरी है।
On Page SEO के Major Factors क्या क्या है?
वैसे तो On Page SEO के बहुत से factors होते हैं लेकिन चलिए हम कुछ specific factors के बारे में आपको बताते है।
असल में इन factors को दो भागों में बांटा सकता है।
1. Front End
2. Back End
Front End Factors
ये उन factors को कहा जाता है जो की Users के visible होता हैं जैसे कि
Value — क्या आपका Article users के Valuable साबित हो पाता है? इन चीज़ों में Headline, Topics, और Images main हैं।
User Experience — क्या आपकी Website जल्द जल्द से load होता है या नहीं? क्या आपकी Website User को navigate करने में आसानी दें पाता है कि नहीं? क्या इसे किसी भी device मे Open किया जा सकता है है या नहीं?
Keywords और Content — क्या आपके Website के Post या Page में keywords और content को optimized किया गया हैं कि नहीं। दुसरे शब्दों में कहा जाए तो क्या आप ऐसे keywords और phrases का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिन्हें की असल में Users Search Engine में ढूंढ रहे हैं?
Backend Factors
वही backend में Google आपके Website की relevance के हिसाब से कुछ opinions बनाता है, जिसमें कुछ चीज़ें शामिल है जैसे की
Bot friendliness — क्या आपका Website Organize है जिससे की Google के Search Engine bots उन्हें आसानी से scroll कर पाता है कि नहीं और Bots आपके Website को index कर पाता है कि नहीं?
Metadata — क्या आपके Website के HTML codes में आपके Website का Information मौजूद है या नहीं? जैसे की Meta Descriptions, URLs, और Title Tags इत्यादि|
Mobile-friendliness — क्या आपका website सही तरीके से optimized है कि नहीं Mobile Open के लिए responsive है कि नहीं?
Concussions
मुझे उम्मीद है कि मैंने आप लोगों को On Page SEO के बारे में पूरी जानकारी देने का कोशिश किया हुं। मै उम्मीद कर सकता हूं कि आप लोगों को On Page SEO के बारे में पुरी जानकारी मिली होगी।
यदि आपके मन में इस Post से related कोई भी doubts हैं। अगर आप चाहते हैं की इसमें कुछ improvement करनी की जरूरत होती है तो आप हमें comments लिख सकते हैं। आपके इन्ही Comments से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिल सकता है।
यदि आपको मेरी यह Post जो On Page SEO के बारे में लिखा। अगर आपको इससे कुछ सीखने को मिला है तो आप इस Post को अपने Social Media में अपने friends के साथ जरुर शेयर करें।
3 Comments
aapka post padhkar hame bahut acha laga aapka post bahut acha hai on page seo kya hai information dene ke liye thank you
ReplyDeleteaapka post padhkar hame bahut acha laga aapka post bahut acha hai seo kya hai information dene ke liye thank you
ReplyDelete��Get free .com domain name and start your own website
ReplyDeleteFree .com domain name
��Use BacklinksIndexer and easily index backlinks on search engines
�� Use Minute Kit Traffic Booster
they will send unique traffic on your website
Please don't enter any Spam link in the Comment box...