Recent

6/recent/ticker-posts

Blogger Post या Page में Comment को Allow और Disallow करने की पुरी जानकारी हिंदी में।

Blogger Post या Page में Comment को Allow और Disallow करने की पुरी जानकारी हिंदी में।


इस Tutorial में, मैं आपको आज यह बताऊंगा  कि Blogger Platform में Post या Page पर Readers के लिए Comment Allow या Disallow कैसे करते हैं? और आप यह भी जानेंगे कि किसी भी Post या Page पर Comment को Allow और Disallow कैसे किया जाता हैं?


Comment क्या होता है?
What is Comment in Hindi?


सरल भाषा में कहें तो किसी भी विषय पर अपनी राय विचार को रखना ही Comment कहलाता हैं और Blogging में भी Comment का यही Meaning होता है। जब किसी भी Post या Page पर Visitors या Readers के द्वारा अपनी राय, सुझाव और फीडबैक की साझा करना ही Commenting कहलाता है।

Comment के Option के माध्यम से किसी भी Post या Page के बारे में Reader राय या प्रशन पुछ सकता है, Blog के Owner यानि Admin के द्वारा इस सवाल या राय पे अपने knowledge अनुभव के द्वारा उस सवाल पे अपनी जवाब या सुझाव दे कर अपने Reader या Visitors के साथ अपनी Relationship को और भी मजबूत बना सकता है।


Blogger के post में Comment को Allow या Disallow करने का Step by Step तरीका हिंदी में।


Step:-01

सबसे पहले आप Blogger.com पर जाकर Google Account से Log in करें। Log in करने के लिए आप अपनी Google Account यानि Gmail ID और Password का Use करें। उसी Gmail account का use करें जिस I'd से अपने Blogger पे Sing in किया था अपने।


Step:-02

जैसे ही आप अपने Gmail Id से login करेंगे तो आपके सामने Blogger का Dashboard open हो जाएगा। अब आप Post या Page के Button click करे।


Step:-03

जब आप Post या Page के Button पे Click करेगे तो आपके सामने आपकी Post या Page के सारे Post या Page Show up हो जाएगा, अब आप जिससे भी Post या Page में Comment को Allow या Disallow करना चाहते हैं तो आप उसके ऊपर Click करें।


Step:-04

जब आप अपने किसी भी Post या Page पे Click करेगे तो आपके सामने Blogger का Text  Editor आपके सामने Open हो जाएगा, आप अपनी Page या Post को Editor में पूरी तरह से लिखने या update करने के बाद आप Right Side में Post Setting के Option पे Click करे Publish करने से पहले।



Step:-05

अब आपके सामने Readers comments Show up होगा, जिसमें आपको कई Option देखने को मिलेगा। इसमें से आप केवल सबसे पहला वाला यानी कि Readers comments के Option पे Click करना है। Click करने के बाद आपके सामने तीन Option देखने को मिलेगा।



  1. Allow

  2. Don't allow show existing

  3. Don’t allow hide existing



Blogger Blog Post Comments Settings


01 Allow 

यह Option always On रहता है जिससे  कारण Comment Box हमेशा हर Post पे दिखाई पड़ता है।

लेकिन यह Option always off रहता है जिससे कारण Comment Box हमेशा Page Post पे दिखाई नहीं देता है।

अगर आप चाहते है कि Page पे भी Comment Box Enable हो तो आप allow कर सकते हैं।


02 Don’t allow show existing

अगर आप किसी एक Post में Comment Box को बंद करना चाहते हैं तो आप इस Option का Use कर सकते हैं किसी कारण बस जिससे आपके Reader या Visitors आपके उस Post पे Comment नहीं कर सकता है। 


इस Option को किसी भी Post पे apply कर सकते हैं चाहे वह Post पहले से Published क्यों न आप उस Post पे Comment Option को apply कर आप उस Post को फिर से Update कर सकते हैं, लेकिन उस Post पे किये गये Comment को आप hide नहीं कर सकते हैं।


03 Don’t allow hide existing

इस Option की help से आप आपने नये Post पे Comment के Option को बंद कर सकते हैं या आप किसी भी पुराने Post पे किये गये Comment को भी hide कर सकते हैं। जिससे किसी भी नये Reader या Visitors को पहले वाला Comment भी नहीं दिखेगा ।

यह Option always हर एक Page पे apply होता है जिसके कारण किसी भी Page पे Comment Box Enable नहीं होता है।



Blogger Blog के सभी Post या Page पर एक साथ Comment को Allow या Disallow कैसे करें।


अगर आप Blogger Blog की सभी Posts या Pages के सारे Comment को Allow या Disallow करना चाहते हैं तो आप बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।


तो आइए हम आसान भाषा में जानेंगे कि कैसे आप अपने Blogger.com के माध्यम से बने Blog के सारे Post या Page पे Comment Box के Option को एक साथ Manage करें।


Blogger Blog के सभी Post या Page पर एक साथ Comment को Allow या Disallow कैसे करें Step by step..


Step:-01

सबसे पहले आप पहले के तरह से ही Blogger.com पे जाकर login करें, Login करने से आपके सामने Blogger का Dashboard Open हो जाएगा।


जब आपके Blogger Dashboard Show up हो जाएगा तो आप Left Side मे Setting के Option पे Click करें।



Step:-02

अब आपके सामने Settings के all Setting Show up हो जाएगा तो आप page को थोड़ा नीचे करें, नीचे करने से Comments के Option पर Click करें।

 


Step:-03

ऐसा करने से आपके सामने Comment Location Option Show up होगा उस पे By Default Embedded apply होता है।


Step:-04

अब आप Embedded पर Click करें, आपके सामने कुछ और Option Show up होगा। 



  1. Embedded

  2. Full page

  3. Popup window

  4. Hide


01.Embedded

यह Option हमेशा on रहता है इसी कारण Post पे हमेशा Comment दिखाई देता है। 


02.Full page

इस Option के help से Comment Box Browser के Newtab पर Redirect हो जाता है, Comment Box का Link आपके हर Post के last में appear रहता है। कोई भी Reader या Visitors अगर आपके Post पे अगर Comment करना चाहता है तो वह इस link पर click कर Comment कर सकता है।


03 Popup window

इस Option के द्वारा Comment Box में Comment करने के लिए भी Post के last में एक छोटा सा Option होता है जिस पर कोई भी Reader या Visitors Comment करना चाहिए तो वह Comment Box Enable होकर Post के ऊपर Popup होता है, जब Reader या Visitors उस Comment Box में अपनी राय या Comment दे कर Enter Button को press करेगा तो यह Comment Box closed हो जाएगा।


04 Hide

इस Option के help से आप आपने Post में Comment के Option को hide कर सकते हैं। जिससे आपके Reader या Visitors को Comment Box का Option show नहीं होगा।


Congratulate! आपने successfully Comment के सारे Option के बारे में पूरी जानकारी लें या सिख पाए कि कैसे आप Comment को Allow या Disallow कर सकते हैं।


Concussion

इस Tutorial के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं कि Blogger CMS से बने अपने प्यारे Website के Comment को कैसे Manage करें। अगर यह जानकारी आपके लिए helpful साबित हो तो आप इस Post को अपने family members और Friends के साथ Share कर अपने दोस्त को Support जरूर करें।

जय हिन्द! जय भारत!


""💐❤️Thank you for Reading this Post💐""


Post a Comment

0 Comments