Hi दोस्तो मैं हूं आपका दोस्त Ejaz और मैं आपके लिए जबरदस्त Computer या Laptop tips & tricks लेके आया हूं मुझे उम्मीद है कि आपको यह Post आपके लिए मजेदार साबित होगा।
तो आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने Windows Computer और Laptop folder के icon को अपने मनचाहा Photos से कैसे Exchange करें।
How to Set Personal Photos on Windows Folders Icon.
जब हम Windows के Computer और Laptop को use करते हैं तो हम बहुत से ऐसे Folder होते जो हमारे लिए बहुत ही important होता है, जिससे हम उसे hide या किसी अलग तरह से दिखाना चाहते हैं।
अगर आप भी चाहते हैं कि important folder को एक अलग रूप दे तो आप इस Post को पुरा दिल लगाकर पढ़े और सीखे की कैसे आप बिना किसी भी Software के मदद से अपने मनचाहे folder का icon change कर अपने दोस्तों के बीच Computer Export बने।
Icon क्या होता है।
What is an Icon in Hindi?
Icon एक छोटी सी image होती है जिससे किसी भी Software, Application, या Folder को identify करने के लिए लगाया जाता है, इस image का extension ".ico" होता है। इसके लिए चार प्रकार का Size का इस्तेमाल किया जाता है 48×48, 32×32, 24×24 और 16×16.
अगर आप अपने Image को Folder में लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने image को Icon में convert करना पड़ेगा, Image को Icon में Convert करने के लिए कोई भी Software Install करने की कोई जरूरत नहीं है।
मैं आपको image converter के लिए आपको कुछ online tools बता रहा हूं, जिससे आप बड़े ही आसान तरीके से कर सकते हैं और इसका use आप अपने folder में कर सकते हैं।
नीचे दिए गए कुछ Online tools के link है जिस पर आप click कर अपने image को icon में convert कर सकते है।
इस tools से image को icon में convert करने के लिए आपको बस अपने image को upload करना होता है।
Folder पर Custom icon कैसे लगाएं Step by Step.
How To Put Custom Icon In Folder Step By Step.
01.Step
आप सबसे पहले उस folder को select करें फिर उस पर Right click कर Properties पर right click करे, Click करने से आपके सामने एक window open होगा फिर आप Customise के option पर right click करें।
02.Step
जब आप Customise पर right click करेंगे तो आपके सामने फिर से एक window open होगा जब window show up हो, जाए तो आप आप change icon के option पर right click करें।
जब आप Change icon पर right click करेंगे तो आपके सामने फिर से एक अलग window show up होगा फिर आप Browse के option पर right click करें।
Online Paise kaise kamaye 2021 me Ghar baidhe Blogger Blog Post में Video कैसे add करे हिंदी में
03.Step
जब आप Browse पर right click करेंगे तो तो आपके सामने एक अलग window open होगा जहां से आप अपनी पसंद का icon जो आपने convert किया था। उस को select कर open के button पर right click करें।

04.Step
जब आप अपनी पसंद के icon को select कर right click करेंगे तो आपके सामने फिर से एक अलग window open होगा जहां आप से Ok के Button पर right click करें।
जब आप Ok button पर right click करेंगे तो आपके सामने फिर से एक अलग window open होगा तो आप फिर से Apply और फिर Ok के button पर right click करें।
Surprisingly आपके folder का icon change हो गया।
Concussion
इस Post के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं कि folder पर Custom icon कैसे लगाया जाता है। अगर यह जानकारी आपके लिए helpful साबित हो तो आप इस Post को अपने family members और Friends के साथ Share कर अपने दोस्त को Support जरूर करें।
जय हिन्द! जय भारत!
""💐❤️Thank you for Reading this Post❤️💐""
1 Comments
nice information
ReplyDeletemany many happy returns of the day in hindi
wish you many more happy returns of the day
confido tablet uses in hindi
jiotvweb.live extension
Please don't enter any Spam link in the Comment box...