Recent

6/recent/ticker-posts

Blogger Blog के Comments को Approve, Spam और Delete कैसे करे पुरी जानकारी हिंदी भाषा में 2021

Blogger Blog के Comments को Approve, Spam और Delete कैसे करे पुरी जानकारी।


Hi दोस्तो मैं हूं एजाज और आपको इस tutorial में स्वागत करता हूं। इस Tutorial में हम आपको Blogger Blog पर Readers या visitors के द्वारा किए गये Comments को Approve, Spam और Delete कैसे किया जाता है इसके बारे में पुरी जानकारी हिंदी में दे रहा हूं।

आप जानेगे की किसी भी Comments को कैसे manage किया जाता है वह भी पुरी जानकारी हिंदी भाषा में, क्योकि आप सब जानते है कि सभी Comments आपके Website के लिए useful नहीं हो पाता है।


कुछ Comments 🤖 robots के द्वारा भी किया जाता है Spam करने के लिए इसीलिए हर Blogger का यह कर्तव्य होता है कि हर Comments को बारिकी से analysis करें जिससे आपकी Website बिल्कुल भी secure रहे।


Blogger Blog पर Readers या visitors के Comments को Approve करने की पुरी जानकारी हिंदी भाषा में Step by Step.


Step:- 01

सबसे पहले आप Blogger.com पर जाकर Google Account यानी Gmail Account से Login करें, Login करने के लिए वही account का use करें जिससे आपने आपना Blogger account open किया है।


Step:- 02

Blogger.com पे login करने के बाद आपके सामने Blogger का Dashboard open हो जाएगा, फिर आप अपने Blog को select कर ले अगर एक Gmail id से Multiple Blog create किया है तो।


Step:- 03

जब आप अपने Specific Blog को select करेंगे तो आपके सामने Blogger Dashboard open हो जाएगा, तो आप left side में Comments Menu पर Click करें।


इसे भी पढ़े 👇👇

    क्या है SEO {SEARCH ENGINE OPTIMIZATION} पुरी जानकारी हिंदी भाषा में।     How to Add Labels on Blogger Post in Hindi.



Step:- 04

जब आप Comments menu पर click करेंगे तो आपके सामने किये गये सारे Comments show up हो जाएगा, तो आप सारे Comments का बारिकी से जाॅच करें कि कोन सी Comments आपके लिए useful है तो उसको select कर ले।


Step:- 05

जब आप ऐसा करते हैं तो आप जान पाते हैं कि आपके लिए कोन सा Comments आपके Blog के लिए useful है, तो फिर आप उस Comment के right side में एक option होगा जैसा कि नीचे दिए गए Image में बताया गया है आप उस पर right click कर उस comment को Approved कर दें। 



Blogger Blog पर Readers या visitors के Comments को Delete करने की पुरी जानकारी हिंदी भाषा में Step by Step.


Blogger Blog आए सभी Comments हमारे लिए या हमारे Blog के लिए Useful नहीं हो पाता है, इसीलिए लिए हमें कुछ Comments को analysis कर के उसे Delete करना होता है। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने Blog पे आए Comments को कैसे Delete करते हैं वह भी हिंदी भाषा में Step by Step.


Step:- 01

सबसे पहले ऊपर दिए गए Step 01 से 04 तक जो Steps बताया गया उसे follow करने से आपके सामने फिर से सारे Comments Show up हो जाएगा।


Step:- 02

जब आप ऐसा करते हैं तो आप जान पाते हैं कि आपके लिए कोन सा Comments आपके Blog के लिए useful नहीं है, तो फिर आप उस Comment के right side में एक option होगा जैसा कि नीचे दिए गए Image में बताया गया है आप उस पर right click कर उस comment को Delete कर दें।



Blogger Blog पर Readers या visitors के Comments को Spam करने की पुरी जानकारी हिंदी भाषा में Step by Step.


Blogger Blog आए सभी Comments हमारे लिए या हमारे Blog के लिए Useful नहीं हो पाता है, इसीलिए लिए हमें कुछ Comments को analysis कर के उसे Spam करना होता है।


तो आइए जानते हैं कि Spam Comments वह Comments होता है जो किसी 🤖 robot के द्वारा continuously comment होता रहता है जिससे Blog के लिए बहुत ही हानिकारक साबित होता है।


इसीलिए हमे समय समय पर Comments को cheak करते रहना चाहिए, तो आइए हम सिखते है कि कैसे किसी भी comment को कैसे Spam करते हैं step by Step.


Step:- 01

सबसे पहले ऊपर दिए गए Step 01 से 04 तक जो Steps बताया गया उसे follow करने से आपके सामने फिर से सारे Comments Show up हो जाएगा।


Step:- 02

जब आप ऐसा करते हैं तो आप जान पाते हैं कि आपके लिए कोन सा Comments आपके Blog के लिए useful नहीं है, तो फिर आप उस Comment के right side में एक option होगा जैसा कि नीचे दिए गए Image में बताया गया है आप उस पर right click कर उस comment को Spam कर दें।


Congratulations! आपने successfully Reader या visitors के Comments को Approve, Delete और Spam कर दिए।


Concussion

इस Post के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं कि कैसे आप Reader या visitors के Comments को Approve, Delete और Spam करना सिख लिया होगा। अगर यह जानकारी आपके लिए helpful साबित हो तो आप इस Post को अपने family members और Friends के साथ Share कर अपने दोस्त को Support जरूर करें।


जय हिन्द! जय भारत!

""💐❤️Thank you for Reading this Post❤️💐""



Post a Comment

0 Comments