Blogger Blog में Meta Tags और Search Description कैसे लगाएं?
How to add Meta Tags and Search Description in Blogger Blog?
Hi दोस्तो मैं हूं एजाज और हम आपको इस tutorial में स्वागत करते है। इस Tutorial में हम आपको Blogger Blog में Meta Tags और Search Description को add करने के बारे में पुरी जानकारी हिंदी में दे रहे हैं।
Meta Tags Search Description को add कर आप अपने Blog website के बारे में Google को बताते हैं, जिससे Google यह जान पाता है कि आपका Blog किस बारे में है। जिसकी मदद से Google हमें सही Audios तक पहुंचता हैं जिससे हमारे Blog website की Ranking बढ़ता है।जब Google bots आपके Blogger Blog के Meta Tags और short Description को read कर आपके Blog को Search Engine में show up करता है, जिससे आपके Readers या Visitors यह जान पाते हैं कि यह Blog यानी website कितना Useful है या नहीं।
What is Meta Tags in Hindi?
Meta Tags क्या है हिंदी में?
Meta Tag एक तरफ का Code होता है जो website की Title के बारे में पुरी जानकारी प्रदान करता है जिससे किसी भी Readers या Visitors को यह जानने में मदद करता है कि यह Website क्या है?
Meta Tag में क्या क्या add किया जाता है?
Google के Search Engine में किसी भी Website की पूरी जानकारी देने के लिए Meta Tags को add किया जाता है। Google के Search Engine में Rank करने के लिए Meta Tag का भी बहुत बड़ा योगदान होता है जिसकी मदद से कोई भी Website Google के Search Engine के first page पे Rank होता है।
अगर आप अपने Blog में Meta Tag add नहीं करते है तो Search Engine को आपके Blog website के बारे में कोई knowledge नहीं होता है कि आपका Website यानी Blog किस Niche से related है।
Meta Tags में हमें किन किन बातों पर ध्यान देना चाहिए।
Meta Tags में सबसे ज्यादा शब्दों पर ध्यान देना होता है क्योंकि कि Meta Tags को लिखने के लिए केवल 150 Words ही दिया होता है,
Meta Tags लिखते समय Blogs के Niche से related Keywords, Short Description आदि पर ध्यान दिया जाता है।
What is Search Description in Hindi?Search Description क्या है हिंदी में?
Search Description एक तरह का Description है जो आपके Blog Website के बारे में details knowledge Google और आपके Readers या Visitors को जानने में मदद करता है कि आपका Website किस बारे में है उसकी पुरी जानकारी देता है।
जितना अच्छा SEO optimization Search Description होगा उतना ही fast rank करेगा Google के Search में rank करेगा।
For example:- Digital Duniya | Learn Digital Marketing Knowledge, Blogger, WordPress, SEO, Affiliate Marketing, in Hindi. इस तरह से Search Description को लिखने से Search Engine यह बता चलता है कि आपका Blog किस Niche से related है।
आपको यह बात का भी knowledge होना चाहिए कि Search Description लिखने वक्त कम से कम 120 letters का और अधिकतम 150 letters का ही होना चाहिए।
Computer Tips और Tricks हिंदी 2021 में
Blogger Blog के Post को Schedule करने की पुरी जानकारी हिंदी भाषा में 2021
How to add Meta Tags & Search Description in Blogger in Hindi. Meta Tags और Search Description कैसे लगाएं Blogger में हिंदी।
तो आइए दोस्तों हम सब साथ सिखते है कि कैसे हम और आप Meta Tags और Search Description को Add करते हैं step by step.
Step 01
सबसे पहले आप www.blogger.com पे जा कर Login कर लें उस I'd से जिस I'd से आपने Blog create किया है, जब आप Blogger.com पर login हो जाएगे तो आपके सामने Blogger.com का Dashboard open हो जाएगा।
Step 02
जब आपके सामने Blogger Dashboard open हो जाएगा तो Blogger के Setting के option पर click करें
जब आप Blogger के Setting पर click करेंगे तो आपके सामने पुरे Blogger के Setting show up हो जाएगा, फिर आप scroll down कर Meta Tags के Setting पर जाएं।
Step 04
जब आप Meta Tags के option पर जाएंगे तो आपके सामने दो options show up होगा।
- Enable Search Description
- Search Description
आप सबसे पहले Enable Search Description के option को On (Enable) कर दे, फिर आप दुसरे option यानी Search Description पर Click करें।
Step 05
जब आप Search Description पर click करेंगे तो आपके सामने एक Text Box open होगा। जब आपके सामने Text open हो जाएगा तो उपर बताए गए rule के हिसाब से आप Search Description अपने Blog के लिए लिख कर उसे Save कर दे।
Step 06
जब आप सारे settings को Successfully कर लेंगे तो आप HTML Meta Tags और Search Description को create करें, Create करने के लिए नीचे दिए गए Button पर click कर आप अपने Blog के लिए Meta Tags Generate कर लें।
![]() |
Click on this Button |
Step 07
जब आप Meta Tags को Generate कर लेंगे तो आप Blogger के Dashboard को open करें, जब आप Dashboard open कर लेंगे तो आपके सामने Blogger के Theme का option दिखाई देगा।
Step 08
अब आप Theme के option पर click करें, Click करते ही आपके सामने फिर से एक window open होगा उस window में दो option होगा।
- Customize
- Down Arrow
Step 09
जब आप Down Arrow पर click करेंगे तो आपके सामने एक और pop up open होगा।
जब Pop up open जाएगा तो आप सबसे पहले अपने Blog के लिए Back-up लें, Backup के option पर click कर। फिर आप Edit HTML पर click करें।
Step 10
जब आप Edit HTML पर click करेंगे तो आपके सामने आपके Blog का Coding file open हो जाएगा तो आप सवधानी से आपने Mouse से right click करें भी आप keyboard से CLT+F key को press करें, Press करते ही आपके सामने left side में Search Bar open होगा।
Step 11
अब आप Search Bar में <head> tag को search करें, Search करते ही आपके सामने <head> show होगा तो आप <head> के बाद एक Enter key press करें भी आप अपने Blog के लिए created किये गये Meta Tags को Paste कर दे, फिर आप अपने Blog के HTML CODE को save कर दे।
Congratulations! आपने successfully Meta Tags और Search Description को जाना कि Meta Tags और Search Description क्या होता है, आप यह भी जाना कि Search Description और Meta Tags को कैसे बनाया जाता है और उसे कैसे Blog के Setting और HTML code कैसे add किया जाता है।
Concussion
इस Post के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं कि कैसे आप अपने Blog के लिए Meta Tags और Search Description कैसे create करते हैं और भी इसे कैसे add करते हैं Blog के HTML CODE में करना सिख लिया होगा। अगर यह जानकारी आपके लिए helpful साबित हो तो आप इस Post को अपने family members और Friends के साथ Share कर अपने दोस्त को Support जरूर करें।
जय हिन्द! जय भारत!
""💐❤️Thank you for Reading this Post❤️💐""
1 Comments
Are you a beginner and looking for what is SEO? I have the best site for you where you can easily
ReplyDeletelearn about Search Engine Optimization SEO and what are the benefits of SEO for your website Are you a beginner and looking for what is SEO? I have the best site for you where you can easily learn about
Search Engine Optimization SEO and what are the benefits of SEO for your website.
Please don't enter any Spam link in the Comment box...