Blogger Blog Ko Search Engine Me Add Karane Ki Puri Jankari Hindi me 2021.
हैलो दोस्तों Digital Duniya में आप सभी का स्वागत है। आज की इस Tutorial मे हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपने Blogger Blog को Search Engine में Add करें पुरी जानकारी हिंदी में। आप जानेंगे कि कैसे Blogger Blog Ko Search Engine Me Add किया जाता है?
आप यह भी जानेंगे कि Blog Ko Search Engine Me Add करते समय क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए। How To Add Blogger Blog in Search Engine in Hindi?
Blogger Blog Ko Search Engine Me Add Karane Ki Puri Jankari Hindi me.
Blog को बनाने के बाद उसे Readers यानी Visitors तक पहुँचाने लिए Blog Owners यानी Admin को कुछ extra काम भी करने पड़ते हैं, जिसे आम भाषा में Marketing कहा जाता है जिसकी मदद से Readers या Visitors तक पहुंचाया जाता है।
ऐसा ही कुछ काम Search Engines के द्वारा किया जाता है हमें Search Engine में अपने नये Blog को add करना पड़ता है। हमें Search Engine को अपने नये Blog के बारे में पुरी जानकारी देनी पड़ती है, जिसकी मदद से Search Engine में किए गए Search Query पर हमारे New Blog SERPs में दिखाई पड़े।
इस Tutorial में हम आपको Blogger Blog को Search Engine में add यानी list करने की पुरी जानकारी हिंदी में दे रहे हैं। आप जानेंगे कि Blog Search Engines List में कैसे Add किये जाते हैं?
Search Engines Listing क्या होती है?
What is Search Engines Listing in Hindi?
Search Engines Internet पर उपलब्ध जानकारी में से हमारे लिए उपयोगी जानकारी ढूँढ कर लाती हैं। अब सवाल यहा भी होता है कि Search Engine को यह जानकारी मिलती कहां से है?
Search Engine को यह knowledge Blogs और Websites के Owner के द्वारा दी जाती है, Search Engine को मिली जानकारी को अलग अलग Categories में Index कि प्रकिया को ही Search Engine listing कहा जाता है।
Folder पर custom icon कैसे लगाये 2021 में
Blogger Post या Page में Comment को Allow और Disallow करने की पुरी जानकारी हिंदी में।
Blogger Blog को Search Engines में Listing यानी Index करने का तरीका Step-By-Step..
Step:- 01
सबसे पहले आप हर बार कि तरह Blogger.com पर जाकर Google Account यानी Gmail Account से Login करें, Login करने आप उसी Gmail Account का इस्तेमाल करे जिससे आप Blog Website को create किया है।
Step:- 02
Blogger पर login करने से आपके सामने Blogger का Dashboard open हो जाएगा फिर आप अपने Blog को select कर लें अगर एक Gmail I'd Multiple Blog हो तो, आप उस Blog को select कर लें जिसे आप Search Engine में add करना चाहते हैं। अगर आपके Gmail I'd से एक ही Blog हो तो फिर आपके सामने Directly सारे option show हो जाएगा।
Blogger Blog को Search Engine में Add करने की पुरी जानकारी हिंदी भाषा में 2021.
Blogger Blog ko Search Engine me Add karane ki puri jankari hindi language me 2021.
Step:- 03
अब आपके सामने Blog Specific Dashboard Open होगा, यहाँ से आप left side में मौजूद Setting पर Click करें।
Step:- 04
ऐसा करने से आपके सामने Blogger के Setting Expand हो जाएगा, तो आप Privacy के option पर जाएं acrow down करके।
Step:- 05
जब आप Privacy के option पर जाएगे तो आपके सामने right side में एक button होगा On, Off करने के लिए तो आप उसे On कर दे। जैसा कि नीचे image में दिखाया गया है।
Congratulations! आपने successfully अपने Blog को Google की Search Engine listing को जाना है और यह भी जाना है कि किसी भी Blogger को कैसे Search Engine में add यानी list कैसे करते हैं।
Concussion
इस Post के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं कि कैसे आप अपने Blog को Search Engine में add यानी Listing कैसे करें। Blog को Search Engine में add करना सिख लिया होगा। अगर यह जानकारी आपके लिए helpful साबित हो तो आप इस Post को अपने family members और Friends के साथ Share कर अपने दोस्त को Support जरूर करें।
जय हिन्द! जय भारत!
""💐❤️Thank you for Reading this Post❤️💐""




0 Comments
Please don't enter any Spam link in the Comment box...