Google Drive क्या है और इसका use कैसे करते है पुरी जानकारी हिंदी में 2021
हैलो दोस्तों Digital Duniya में आप सभी का स्वागत है, आज की इस post मे जानेंगे कि Google Drive क्या होता है और इसका use कैसे और क्यों किया जाता है, तो आइए हम आपको बताते हैं कि Google Drive क्या होता है?
Google Drive या Google Cloud Server भी कह सकते जाता है, आप इसके बारे में थोड़ा बहुत तो जरूर जानते होगे क्योंकि यह Service आपको हर एक जगह देखा जा सकता है जैसे Computer, Laptop और Mobile मे।
अगर आप भी Google Drive को use करना चाहते हैं तो आपको जरूर बता होना चाहिए कि Drive होता क्या है, तो आप जान चुके होगे कि Google Drive क्या होता है।
अगर आप Google Drive के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते हैं तो आपसे request है कि आप इस Post को जरूर पढ़ें और अपने Knowledge को Improve करें क्योंकि, इस Post में मैं आपको Google Drive के बारे में पुरी जानकारी दें रहा हूं ।
Google Drive क्या होता है?
What is Google Drive?
Google Drive एक Cloud storage platform है, जिसे Google Company द्वारा 24 April 2012 में Globally Launch किया गया था। आप Google Drive को अपने सारे काम जैसा कि आप Person SD Card में करते हैं जैसे कि Photos, Videos, Documents, Audios, आदि files को save करते हैं ठीक इसी प्रकार आप Google Drive का use अपने Data को Save सकते हैं।
Google Drive को आप हर एक Oprating System में Use कर सकते हैं जैसे कि Windows, Mac, Chromebook, Linux आदि में कर सकते हैं, अपने Data को Store करने के लिए।
Google Drive को use करने के लिए आपके पास केवल Google Account होना चाहिए जैसे कि Gmail I'd हर एक Gmail I'd के लिए आपको Google की तरफ से 15 GB Storage free दिया जाता है। अगर आप Professional हैं तो आप Google Drive Subscription भी ले कर अपने Data Storage को बढ़ा सकते हैं।
Blogger Blog में Meta Tags और Search Description कैसे लगाएं?
Blogger Blog के Comments को Approve, Spam और Delete कैसे करे पुरी जानकारी
हिंदी भाषा में 2021
Why use Google Drive?
Google Drive का उपयोग क्यों करें?
Google Drive आज के दौर में सबसे ज्यादा Use किये जाने वाला सबसे लोकप्रिय क्लाउड स्टोरेज सर्विसेस में से एक है, जो (15 GB) मुफ्त स्टोरेज स्पेस दिया जाता है। यदि आपने कभी भी Google Drive जैसी cloud-based स्टोरेज सर्विस का use नहीं किया हो तो आपको अपनी files को Online रखने के important के बारे में सोचना चाहिए।
क्योंकि आने वाले future में Cloud Storage use बहुत ही ज्यादा किया जाने वाला है, इससे आप अपने फ़ाइलों को Cloud Storage में upload कर आप उस files को कभी भी इंटरनेट कनेक्शन के द्वारा आप अपने फाइल्स को access कर सकते हैं।
और अपने Data या files को USB Drive के बिना भी Carry कर सकते हैं, जिससे आपको कोई भी Storage Device use करने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी, क्योंकि गुगल ड्राइव आपको फाइल्स को शेयर करने की permission देता है।
Basics Knowledge of Google Drive in Hindi.
इससे पहले कि हम आपको Google Drive के फीचर्स के बारे में बताये कि गूगल ड्राइव का use कैसे किया जाता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं Google Drive के कुछ basic चीजों के बारे में जिन्हें आप जानना भी चाहते हैं।
आप Google Drive को access करने के लिए बस आपको अपने Browse में जाकर Search करना है drive.google.com या फिर आपने Smart Phone में भी access कर सकते हैं मुफ्त में बस आपको अपने Mobile के Apps Store में जाकर Google Drive को Install कर कर सकते हैं।
जब हम स्टोरेज़ की बात करें तो हमने पहले भी बताया है कि Google आपने User को free 15 GB देता है, जो ज्यादातर लोगों के लिए enough होता है। लेकिन यदि आप अधिक स्पेस use करना चाहते हैं तो आपको पेमेंट करना पड़ेगा।
100GB प्लान के लिए आपको every month 2 $ देना पड़ेगा, 1 TB के लिए 10 $ every month, जबकि 10 TB के लिए every month 100 $ देगा पड़ेगा।
ये कुछ बेसिक जानकारी थी जिन्हें हमने आपको गूगल के क्लाउड स्टोरेज के बारे में बताने की कोशिश की। तो आइए अब हम जानते हैं कि Google Drive को कैसे use किया जाता है इसके बारे में।
How To Use Google Drive Hindi?
Google Drive Kaise Use Kare?
जब आप गूगल अकाउंट से Google Drive में sign up कर लेंगे तो आपके सामने Google Drive का Dashboard Open हो जाएगा। आप चाहें तो आप गुगल ड्राइव तीन तरह से access कर सकते हैं।
Web Browsing.
Google Drive Apps on PC.
Google Drive Apps on Mobile.
तो आइए जानते हैं कि आप इन तीनों option को कैसे use किया जाता है।
01. Web Browsing
अगर आप Google Drive को Browser में use करना चाहते हैं तो आपको अपने Browser के Search Tab में drive.google.com लिख कर गुगल ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- My Drive
- Computer
- Shared with me
- Recent
- Starred
- Trash
My Drive
इस Button पर Click कर आपके सामने Suggestion files show up हो जाएगा।
Computer इस Button पर Click कर आपके सामने कौनसे कंप्यूटर के साथ सिंक हो रहा हैं यह Show up हो जाएगा।
Shared with Me
इस Button पर Click कर आपके साथ शेयर की गई फ़ाइलों show up हो जाएगा।
Recent
इस Button पर Click कर आप देख सकते हैं कि कौन सा फाइल्स हर ही use किया गया है।
Starred
इस Button पर Click कर आपके सामने Important Tag files show up हो जाएगा।
Trash
इस Button पर Click कर आपके सामने Delete किये गये files show up हो जाएगा।
02. Google Drive Apps on PC
अगर आप भी Browser में बार बार Google Drive को access नहीं करना चाहते हैं तो बस आपको एक आपने PC या Laptop में Google Drive के Apps को Download कर Install करना पड़ेगा तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे Google Drive के Apps को Install करते हैं।
Step 01
आप सबसे पहले अपने Google Drive को Open कर लो फिर आप ऊपर की ओर Right side में Setting के option पर Click करें फिर आप download backup and sync for Windows के Option पर Click करें।
जब आप download backup and sync for Windows के click करेंगे तो आपके सामने download का option show up होगा तो आप उसे Download कर लें।
Step 02
जब आप Drive के file को Download कर लें तो आप फिर आप उसे Install कर लें। जब आप Google Drive को Install कर लें तो आप अपने PC या Laptop में आप बड़े ही आराम से अपने PC या Laptop के folder को Google Drive के साथ सिंक कर सकते हैं।
इसके लिए आप अपने PC या Laptop के Folder पर राइट क्ल्कि कर sync this folder के ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे ही आप ऐसा करते हैं तो आपका फोल्डरGoogle Drive में बैकअप हो जाएगा।
इस ड्राइव में आप जो भी files या folder को save करने तो यह files या folder डिफ़ॉल्ट रूप से आपके Hard Drive में store हो जाएगा। लेकिन जैसे ही आप अपने PC या Laptop को Internet से Connect करेंगे तो आपके files या folder Google Drive में Update हों जाएगा।
03. Google Drive Apps on Mobile
Google ने Android और iOS दोनों ही platform के Users के लिए Google Drive Apps उपलब्ध कर रखा है, लेकिन आमतौर 90% लोग Android Mobile ही use करते हैं। इसलिए हमने इस article में लिए Android Phone में Google Drive Apps के बारे में बताया है।
अगर आप लोग में कोई भी Apple के Smart Phone को Use करते हैं तो आप हमें Comment में बता सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि Android Mobile में Google Drive App को कैसे use करते हैं Step by Step हिंदी भाषा में।
Step 01
सबसे पहले आप Google Play Store से Google Drive को Install कर लें फिर आप अपने Gmail I'd से Login कर लें।
Step 02
जब आप Google Drive Apps में Gmail I'd से Login कर लेंगे तो आपके सामने Drive Apps का Dashboard show up हो जाएगा।
जो कुछ इस तरह से तरह दिखाई देगा। इसमें आपके सामने सामने पुरा खाली सा होगा।
Step 03
अब आप अपने files या folder को upload करने के लिए बिल्कुल तैयार है बस आपको Plus के Button पर click कर कर सकते हैं। जब आप Plus के Button पर click करेंगे तो कुछ इस प्रकार का Option दिखाई देगा|
जो कुछ इस प्रकार से होगा।
- Folder
- Upload
- Scan
- Google Docs
- Google Sheets
- Google Slides
Folder
Folder के Option पर Click कर आप अपने लिए Folder Create कर सकते हैं।
Upload
Upload के Option पर Click कर आप अपने लिए files या folder को upload कर सकते हैं।
Scan
Scan के Option पर Click कर आप अपने लिए किसी भी Photos को camera के मदद से scan कर upload कर सकते हैं।
Google Docs
Google Docs के Option पर Click कर आप अपने लिए किसी भी तरह का files create कर सकते हैं जैसे कि Resume, Business Notes, Daily Working Routine आदि।
Google Sheets
Google Sheets के Option पर Click कर आप अपने लिए किसी भी तरह का files create कर सकते हैं जैसे कि Report, Business Bills, Daily Working Attention आदि।
Google Slides
Google Slides के Option पर Click कर आप अपने लिए किसी भी तरह का files create कर सकते हैं जैसे कि School Persentetion, College Persentetion, Business Persentetion आदि।
गूगल ड्राइव के मुख्य फीचर्स हिंदी में।
Main Features of Google Drive in Hindi.
- Free Cloud Storage
- Easy to Use
- Offline Work Place
- Data Sharing
01.Free Cloud Storage
Google Drive के हर Users को मुफ्त में Google Company के द्वारा 15 GB क्लाउड-स्टोरेज दिया जाता है जिसकी मदद से USERS अपने किसी भी तरह के Data को Google Drive में upload कर सकते हैं।
जिससे user अपने Data को futuristic और shareable बना सकते हैं। जिसकी मदद से user अपने Data को कभी भी कहीं भी Online Access कर सकता है|
02. Easy to Use
Google Drive को आप Mobile Apps एवं Web Address के जरिए access कर सकते हैं, जिसके लिए आपको केवल Internet Connect Device होना चाहिए बस।
आप Google Account से login करके आपने Uploaded Database को Access कर सकते हैं, जब आप चाहें आप अपने Database का Secure Backup भी ले सकते हैं।
जी। आपने बिल्कुल ही सही पढ़ा क्योंकि Google अपने Data House को कड़ी Secure और Smart AI Artificial Intelligence के द्वारा Secure और Fast Online Data Storage Service users को provide करता है।
3. Offline Work Place
Google अपने User के लिए Offline Work Place Google Drive में provide कराता है जिसकी मदद से कोई भी user बिना किसी Internet की मदद से आपने Data में कोई भी Editing कर सकता है। सब आपको कुछ Setting करनी पड़ती है।
Offline काम करने से आप अपने Internet के Data को Save कर सकते हैं, जब आप कभी online होगे तो Automatically Google Drive आपके Data को shrink कर Google Cloud Server पर update कर देता है।
04. Data Sharing
Drive में store Data को आप अपने family members एवं दोस्तों के साथ कर share कर सकते हैं वह भी फुल control के साथ कि कोन से user को क्या permission देनी है या नहीं।
Congratulations! आपने successfully जाना कि Google Drive क्या होता है और इसका use क्यों किया जाता है।
Concussion
इस Post के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं कि Google Drive क्या है और Google Company ने Google Drive user के लिए क्यों lunch किया है, और इससे User को क्या Benefit होता है। अगर आप भी Google Drive जानकारी प्राप्त करें कुछ भी अच्छा सिखा हो तो आप अपने Family members और Friendship में Share कर अपने दोस्त को Support जरूर करें।
जय हिन्द! जय भारत!
""💐❤️Thank you for Reading this Post❤️💐""
0 Comments
Please don't enter any Spam link in the Comment box...