Recent

6/recent/ticker-posts

[2021] Blogger Blog में Comment Form Message कैसे add पुरी जानकारी हिंदी में।

 [2021] Blogger Blog में Comment Form Message कैसे add पुरी जानकारी हिंदी में।

हैलो दोस्तों Digital Duniya में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट मे मैं आपको Blogger Blog Me Comment Form Message कैसे Add करने की पुरी जानकारी हिंदी में दे रहे हैं।


आप जानेंगे कि कैसे Blogger Blog में Comment form add करते हैं, जिससे आप अपने Users या Reader को बता सकते हैं कि Comment Box में क्या लिखना है और क्या नहीं।


तो आइए आज हम सब मिलकर सिखते है कि कैसे Comment Form Message Add करते हैं, वह भी बिना किसी Coding language के Google का Blogger platform में Admin के लिए यह feature है जिसकी मदद से आप बिना किसी भी Coding language के Comment Form में अपनी policy बता सकते हैं अपने Users या Reader को कि कौन सी या कैसी Comment कर सके।


जैसे कि कुछ User Comment Box में Spamming links भी Paste यानी डाल देते हैं, जिससे आपके Website Authority को नुकसान हो जाता है। इसीलिए हर Website Admin को इस बात पर ध्यान देना चाहिए।

Comment form message क्या होता है?

Comment form message एक तरह का message होता है जिसे हम दुसरे शब्दों में कहें तो। Warning ⚠️ message होता है जो Comment Box के just ऊपर दिखाई देता है।


इसे भी पढ़े 👇👇

Blogger Blog में Comment Warning Message Add कैसे करें Step by Step


Step:- 01

Blogger.com पर जाकर Google Account से Login करें, Blogger Admin Panel open करने के लिए आप अपने Gmail I'd और Password का use जिससे आप Blogger.com पर sign up किया है।


Step:- 02

Blogger.com पर login करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard open हो जाएगा, अगर आपके एक Gmail I'd से multiple Blog है तो आप उस Blog को select करें Down Arrow🔻 के Button की मदद से।


अगर आपके पास एक से अधिक Blogger Account नहीं है तो आप इस step को छोड़ दें।


Step:- 03

अब आपके सामने Blog Specific Dashboard Open हो जाएगा। यहाँ से आप left side में बांए तरफ मौजूद Settings पर click कीजिए।



Step:- 04

जब आप Settings पर Click करेंगे तो आपके सामने Blogger Settings Expand हो जाएगा, तो आप Comments option पर जाएं scroll down करके।

Blogger Blog Comments

Step:- 05

जब आप scroll down कर निचे जाएंगे तो आपके सामने Comment Form Message का option पर mouse से right click करें।

Blogger Blog Comments from message


Step:- 06

जब आप Comment form message पर right click करेंगे तो आपके सामने एक Text Box open हो जाएगा, आप जो भी लिखना चाहते हैं लिख सकते हैं। जब आप Comment Warning text को लिख लें तो आप अब Save Button पर right click कर सेव कर दे।

Write Blogger Blog Comments from the message

Congratulations! आपने successfully जाना कि Comment form message  क्या होता है और इसका use क्यों किया जाता है।


Concussion

इस Post के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं कि Comment form message को कैसे use करें और इससे Blogger Website को क्या Benefit होता है। अगर आप भी इस article से कुछ भी अच्छा सिखा हो तो आप अपने Family members और Friendship में Share कर अपने दोस्त को Support जरूर करें।


जय हिन्द! जय भारत!

""💐❤️Thank you for Reading this Post❤️💐""

Post a Comment

0 Comments