2021 में YouTube Video को Download कैसे करे Free में
हैलो दोस्तों Digital Duniya में दिल से आपका स्वागत है। दोस्तों आज के Time हरेक उम्र के लोग YouTube पर Daily कोई न कोई Videos जरूर देखते हैं। चाहें वह YouTube Video कोई सा भी हो सकता है जैसे कि Songs, Films, Comedy, या कोई Tutorial Base.हम इसे अपने Laptop, Computer या Mobile में Download (Youtube se Video Download Kaise Kare) नहीं कर पाते हैं, तो आज के इस Article में मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Ejaz यह बता रहा हूं कि कैसे आप किसी भी YouTube Video Download कर सकते हैं अपने Computer, Laptop या फिर Mobile के Memory Card में।
दोस्तों आज मैं कुछ Website, Application के बारे में बता रहे हैं, वे सभी Software बिलकुल ही फ्री में उपलब्ध है। जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से YouTube के Video Download कर सकते हैं।अगर आप इस article को दिल से पुरे पढ़ेंगे तो मैं आपके लिए कुछ बोनस Tips और Tricks दे रहा हूं, जिसकी मदद से आप बिना किसी Website या Apps को Download करने या open करने कि कोई भी जरूरत नहीं होगी YouTube Video Download करने के लिए।
Website से YouTube Video Download कैसे करें।
आज हम आपको Top website के बारे में बता रहे हैं जिससे आप बड़े ही आसानी से YouTube Video को Download कर सकते हैं।
दोस्तो इंटरनेट पर तो वैसे तो बहुत से Website है जिससे आप YouTube Video Download कर सकते हैं, पर मैं इस Website के बारे में बता रहा हूं। जिसे बहुत से लोग इस्तेमाल करते हैं और मैं भी इस Website को कभी कभी इस्तेमाल करता हूं।
9Convert Website से YouTube Video Download कैसे करें हिंदी में ।
तो चलिये दोस्तो जानते हैं 9Convert Website से YouTube को Video को Download का तरीका Step by Step
सबसे पहले आप अपने प्यारे Computer, Laptop को Open करें, उसके बाद आप किसी भी Web Browser को Open करें भी Search Bar में Search करें 9Convert Search करने के बाद आपके सामने जो First Website का Link दिखाई देता है उस बर Click करें। नहीं तो नीचे दिए गए Click Now के Button पर Click करें।
जब आप Click Now के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने 9Convert का Video Download page खोल जाएगा। जिससे आपके सामने नीचे दिए गए image के तरह Window open होगा।
अब आप YouTube से जो भी video को Download करना चाहते हैं उस video का url को Copy करें।
अब आप उस Browser के Tab पर जाएं जहां आप 9Convert Website को open कर रखें है। अब आप Copy किए YouTube Video के Url को 9Convert के Search Bar में Paste करें।
Step 05
अब आप Start के Button पर Click करें, जिससे आपके सामने Audio Video के Format आ जाएगा आप उस format को अपने Laptop, Computer में Download करना चाहते हैं उस पर click करें।
इसे भी पढ़े 👇👇
Blogger Blog में HTTPS Enable करने की पूरी जानकारी हिंदी में |
Y2mate se YouTube Video Download Kaise Kare Hindi me
जैसा कि हमने आपको 9Convert Website के बारे में पुरी जानकारी दी है ठीक उसी प्रकार आप Y2mate Website से YouTube के Video को Download कर सकते हैं।
तो आइए आज जानते हैं कि कैसे कोई भी YouTube Video को कैसे Y2mate Website के मदद से अपने Laptop, Computer या Mobile में Download करते हैं। Step by Step
Step 01
सबसे पहले आप अपने किसी भी Web Browser में जाकर Search bar Search करें Y2mate Website को Search करें।
जिससे आपके सामने Search Results में जो सबसे ऊपर में जो Website आएगी उस पर click करें , नहीं तो आप नीचे दिए गए Click Now के Button पर भी click कर Y2mate Website खोल सकते हैं।
जब आप ऊपर दिए गए Click Now के Button पर Click करेंगे तो आपके सामने Y2mate का Website खोल जाएगा।
Step 03
अब आप YouTube पर जा कर जिस भी Video को Download करना चाहते हैं उस Video के Url को copy करें।
अब आप उस Browser के Tab पर जाएं जहां आप Y2mate Website को open कर रखें है। अब आप Copy किए YouTube Video के Url को Y2mate के Search Bar में Paste करें।
अब आप Start के Button पर Click करें, जिससे आपके सामने Audio Video के Format आ जाएगा आप उस format को अपने Laptop, Computer में Download करना चाहते हैं उस पर click करें।
Apps se YouTube Video Download Kaise Kare Hindi me
आपने जाना कि कैसे किसी भी Website से YouTube के Video को Download किया जाता है, अब हम जानेंगे कि कैसे किसी Apps से YouTube Video Download कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वह कौन सी Apps है जिससे आप बड़े ही आसानी से YouTube Video को Download कर सकते हैं।
Videoder से Laptop, Computer या Mobile में YouTube Video Download कैसे करें।
दोस्तों आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने Laptop, Computer या Mobile में YouTube Video को Download कर सकते हैं Videoder Apps की मदद से। Step by Step
सबसे पहले आप अपने Laptop, Computer में अपने पसंदीदा Web Browser को open करें और फिर Google के Search bar में Search करें Videoder फिर जो first link आएगा उस पर Click करके Videoder को Apps को Download कर लें।
जब आप अपने system में Videoder Apps को Download करने के बाद आप उस Apps को Install कर लें।
अब आप YouTube पर जाकर किसी भी Video के link को Copy करें फिर आप अपने System में Install किये गये Videoder Apps को open करें।
जब आप Apps को open कर लें तो आप Video के Url को Videoder के Search bar में Paste करें और फिर Go के button पर Click करें। जब आप Go Button पर Click करेंगे तो आपके सामने Download के सारे format show up होने लगेगा, जब जिस भी format में Video को Download करना चाहते हैं उस पर click कर Download करें।
YTD Downloader Apps se YouTube Video Download कैसे करें।
YTD Downloader Apps से YouTube Video Download कैसे करें अपने Computer, Laptop में। Step by Step
सबसे पहले आप अपने Laptop, Computer में अपने पसंदीदा Web Browser को open करें और फिर Google के Search bar में Search करें YTD Downloader फिर जो first link आएगा उस पर Click करके YTD Downloader को Apps को Download कर लें।
जब आप अपने system में YTD Downloader Apps को Download करने के बाद आप उस Apps को Install कर लें।
अब आप YouTube पर जाकर किसी भी Video के link को Copy करें फिर आप अपने System में Install किये गये YTD Downloader Apps को open करें।
जब आप Apps को open कर लें तो आप Video के Url को YTD Downloader के Search bar में Paste करें और फिर Go के button पर Click करें। जब आप Go Button पर Click करेंगे तो आपके सामने Download के सारे format show up होने लगेगा, जब जिस भी format में Video को Download करना चाहते हैं उस पर click कर Download करें।
VidMate Apps se YouTube Video Download कैसे करें।
VidMate Apps से YouTube Video Download कैसे करें अपने Computer, Laptop में। Step by Step
सबसे पहले आप अपने Laptop, Computer में अपने पसंदीदा Web Browser को open करें और फिर Google के Search bar में Search करें VidMate फिर जो first link आएगा उस पर Click करके VidMate को Apps को Download कर लें।
जब आप अपने system में VidMate Apps को Download करने के बाद आप उस Apps को Install कर लें।
अब आप YouTube पर जाकर किसी भी Video के link को Copy करें फिर आप अपने System में Install किये गये VidMate Apps को open करें।
जब आप Apps को open कर लें तो आप Video के Url को VidMate के Search bar में Paste करें और फिर Go के button पर Click करें। जब आप Go Button पर Click करेंगे तो आपके सामने Download के सारे format show up होने लगेगा, जब जिस भी format में Video को Download करना चाहते हैं उस पर click कर Download करें।
SnapTube Apps se YouTube Video Download कैसे करें हिंदी में।
SnapTube Apps से YouTube Video Download कैसे करें अपने Computer, Laptop में। Step by Step
सबसे पहले आप अपने Laptop, Computer में अपने पसंदीदा Web Browser को open करें और फिर Google के Search bar में Search करें SnapTube फिर जो first link आएगा उस पर Click करके SnapTube को Apps को Download कर लें।
Step 02
जब आप अपने system में SnapTube Apps को Download करने के बाद आप उस Apps को Install कर लें।
Step 03
अब आप YouTube पर जाकर किसी भी Video के link को Copy करें फिर आप अपने System में Install किये गये SnapTube Apps को open करें।
Step 04
जब आप Apps को open कर लें तो आप Video के Url को SnapTube के Search bar में Paste करें और फिर Go के button पर Click करें। जब आप Go Button पर Click करेंगे तो आपके सामने Download के सारे format show up होने लगेगा, जब जिस भी format में Video को Download करना चाहते हैं उस पर click कर Download करें।
यह कुछ Apps और Websites के नाम दिया गया है आप इसे भी use कर सकते हैं।
- Airy
- TubeMate
- 4K Video Downloader
- YT Cutter
- Gihosoft TubeGet
अगर आप इस article को दिल से पुरे पढ़ें है तो आपके लिए मैं आपके लिए कुछ बोनस Tips और Tricks बता रहा हूं जिसकी मदद से आप बिना किसी Website या Apps को Download करने या open करने कि कोई भी जरूरत नहीं होगी।
तो आइए जानते हैं वह कौन सी Tips और Tricks है जिसकी मदद से आप YouTube Video को बड़े ही आसानी से Download कर सकते हैं।
Google Chrome extension से YouTube Video Download कैसे करें पुरी जानकारी हिंदी में।
दोस्तो अगर आप अधिकतर Computer या Laptop use करते हैं तो आप इस tricks को जरूर use करें, जिससे आपका समय भी बहुत बचेगा।
तो आइए इस Tricks को जानने और समझने की कोशिश करते हैं कि इसे कैसे use करना है। Step by Step.
Step 01
सबसे पहले आप अपने Chrome Web Browser को Open करें, फिर आप Google Search bar में Search करें Middle Monkey Extension।
Step 02
जब आप ऐसा करेगे तो Google पर पहले link पर click करें, Link पर click करने से आपके सामने Chrome Apps Store open हो जाएगा। यहां से आप Middle Monkey Extension Add to Chrome के button पर click करके Chrome Apps Store में add कर लें।
इसके बाद जब भी आप Youtube पर कोई भी Video को play करेंगे Chrome Browser में तो बड़े ही आसानी से Download कर सकते हैं।
SS से YouTube Video Download कैसे करें अपने system में।
यह Tricks बहुत ही मजेदार है जिससे आप बड़े ही आसानी से YouTube Video Download कर सकते हैं, बस आपको YouTube Website को किसी भी Web Browser में open करें।
अब आप किसी भी Video को Play करें जैसे ही Video play होगा तो Web Browser के Search bar में उस Video का url show होने लगेगा, जैसे ही url show होगा तो आपको SS के trick को use करना है।
उस video url थोड़ा edit करना होगा www. के बाद और Youtube के Y से पहले ss को type कर Enter button को press करें।
जब आप ऐसा करेंगे तो आपके सामने एक quick website open होगा वहां से आप अपने पसंदीदा Video formats के साथ आप उस Video को अपने Computer, Laptop या Mobile में Download कर सकते हैं।
Congratulations! आपने successfully जाना कि कैसे किसी भी YouTube Video को Download किया जाता है।
Concussion
इस article के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं कि कैसे आप अपने पसंदीदा YouTube Video को Download कर सकते है। अगर आप इस article से कुछ भी अच्छा सिखा हो तो आप अपने Family members और Friendship में Share कर अपने दोस्त को Support जरूर करें।
""💐❤️Thank you for Reading this Post❤️💐""
0 Comments
Please don't enter any Spam link in the Comment box...