Blogger Blog में HTTPS Enable करने की पूरी जानकारी हिंदी में
हैलो दोस्तों Digital Duniya में आपका स्वागत है। आज के इस article मे हम आपको Blogger Blog में HTTPS को कै Enable किया जाता है इसकी पुरी जानकारी हिंदी में दे रहा हुं।
आप जानेंगे कि Blogger Blog में HTTPS को कैसे enable किया जाता है, और Blogger Blog में HTTPS को enable करने से क्या Benefit होता है।
HTTPS क्या हैं हिंदी में। What is HTTPS in Hindi?
HTTPS का पुरा नाम Hypertext Transfer Protocol Secure हैं, यह File Transfer Protocol होता है। किसी भी Data को Internet पर इस Protocol के माध्यम से Send और Receive किया जाता है।
कुछ समय पहले Data को Internet पर Send और Receive करने के लिए HTTP Protocol का इस्तेमाल किया जाता था, पर जब Hacking की दुनिया बनी है और Data की चोरी होने लगी है तो Data को Secure करना भी एक समस्या भी बन गई थी।
इस समस्या को हल करने के लिए ही एक नये का Protocol को Design और Develop किया गया है। जिसे आज हमलोग HTTPS के नाम से जाना जाता है, HTTPS में "S" का मतलब Secure होता है।
HTTPS का इस्तेमाल सबसे पहले E-Commerce Websites के लिए किया जाता था, जहाँ पर Users के Payment Details को Secure रखा जाता था। जब यह Protocal सही तरह से E-Commerce पर लागू कर दिया गया तो Google Company द्वारा इस Protocol को हर एक Website जैसे कि Blogging, Personal Blogging, News के लिए अनिवार्य कर दिया गया जिससे Website Admin को आपने Website की Security बढ़ाने में मददगार साबित हुआ।
HTTPS Enable करने के फायदें हिंदी में
HTTPS को Enable करने से Website की Security और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे Hacker के लिए Website को Hack करना थोड़ा मुश्किल होता है।
- Website या Blog की जानकारी User के Browsing Data को गोपनीय रहता है।
- किसी भी तरह के अनजान Person से Data चुराने की सम्भावना खत्म सी हो जाती है।
- Google HTTPS को Ranking Factor मानता है जिससे आपकी Website या Blog की Ranking भी Improve होती है, Search Result Top पे Rank में मददगार साबित होता है। जिसकी मदद से Website या Blog पर Traffic भी Increase होता है।
Blogger Blog में HTTPS Enable करने का तरीका Step by Step हिंदी में।
जब आप Blogger पर Login कर लेंगे तो आपके सामने Blogger का Dashboard open हो जाएगा, यहां से आप अपने Blog को Select कर सकते हैं अगर आपके पास एक से अधिक Blog हो तो।
Select करने के लिए आप Down Arrow 🔻 का इस्तेमाल कर सकते हैं, मतलब आप जिस Blogger Blog को अपडेट करना चाहते है।
अगर आपके पास एक ही Blog हो तो आप इस Step को छोड़ सकते हैं।
इसे भी पढ़े 👇👇 टॉप 10 कंप्यूटर टिप्स एंड ट्रिक्स हिंदी में 2021
अब आपके सामने Blog का Specific Dashboard Open हो जाएगा, यहाँ से आप बांए तरफ मौजूद Settings Option पर क्लिक करें।
Step: 04जब आप Settings के option पर click करेंगे तो आपके सामने Blogger का Settings Dashboard खोल सा जाएगा, यहां से आप नीचे की तरफ Scroll करें तो आपके सामने HTTPS का option दिखाई देगा।
जब आप HTTPS के Option पर Click करेगे तो आपके सामने HTTPS Redirection Off मिलेगा।
Step: 06अब आप इस Off के option पर click कर ON कर देना है, जैसे ही आप ON करेंगे तो आपके Website या Blog पर HTTPS enable हो जाएगा।
Congratulations! आपने Blogger Blog पर Successful HTTPS Protocol Enable हो चुका है।अब आप View blog पर जाकर अपने Blog को देख सकते है, आपको Browser की Address Bar में Blog URL के पहले 🔒 https दिखाई देगा। इसका यह मतलब है कि अब आपके Blog पर HTTPS Enable हो गया हैं।
इस Tutorial के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं कि कैसे आप अपने Blogger Blog HTTPS को Enable कर सकते हैं। अगर आप भी इस article से कुछ भी अच्छा सिखा हो तो आप अपने Family members और Friendship में Share कर अपने दोस्त को Support जरूर करें।
जय हिन्द! जय भारत!
""💐❤️Thank you for Reading❤️💐""
0 Comments
Please don't enter any Spam link in the Comment box...