Recent

6/recent/ticker-posts

टॉप 10 कंप्यूटर टिप्स एंड ट्रिक्स हिंदी में 2021

Top 10 Computer Tips and Tricks in Hindi in 2021 टॉप 10 कंप्यूटर टिप्स एंड ट्रिक्स हिंदी में 2021

हैलो दोस्तों Digital Duniya में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Windows Computer और Laptop टॉप 10 टिप्स और ट्रिक्स क्या है इसकी पुरी जानकारी हिंदी में दे रहा हुं।

 

Windows Computer और Laptop users की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण कंप्यूटर के टिप्स और ट्रिक्स के बारे में हर कोई जानना चाहता है, जिससे कैंप्यूटर चलाना और भी मजेदार हो सके।

इसलिए आज हम आपको 10 ऐसी कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताएँगे। जो आपके लिए बहुत ही काम आएगा और साथ ही साथ आपका समय भी बचाएगा।

    Computer Tips And Tricks In Hindi
    कंप्यूटर टिप्स एंड ट्रिक्स हिंदी में

    भले ही आपके पास Windows कंप्यूटर और लैपटॉप के बारे में काफी जानकारी हो और आप अच्छे से कंप्यूटर, लैपटॉप को इस्तेमाल करना जानते हों लेकिन कुछ कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स ऐसी हैं। जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होगे।


    तो चलिए जानते हैं कंप्यूटर के टिप्स, ट्रिक्स के बारे में और साथ कुछ ख़ास शॉर्टकट keys of Computer के बारे में भी। टॉप 10 महत्वपूर्ण Computer tricks in Hindi.  


    1. अपने Computer और Laptop के System Information जाने सिर्फ एक बटन से।

    कंप्यूटर और लैपटॉप की बेसिक इनफार्मेशन जैसे - Ram, Processor, और Windows के बारे में जानने के लिए अक्सर हम My Computer पर जाकर माउस से राइट क्लिक करके Properties पर क्लिक करते हैं। लेकिन आप इंफॉर्मेशन को जानने के लिए सब आप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


    अगर आपको बता नहीं है तो मैं आपको जिस टिप्स के बारे में बता रहा हूं आप इसे इस्तेमाल कर अपने Computer और Laptop के System Information को बड़े ही आसानी से जान पाएंगे।


    बस आपको अपने Keyword से Windows key के साथ Pause या Break बटन को प्रेस करे, प्रेस करते ही आपके सामने आपके Computer और Laptop की Basic Information आ जाएगी।


    2. बिना नाम का folder कैसे बनायें अपने Computer और Laptop में?

    कंप्यूटर और लैपटॉप में बिना नाम का Folder यानी Nameless Folder बनाना बिलकुल आसान सा स्टेप है, सबसे पहले आप एक नया फोल्डर बनाएं।


    अगर आपको नहीं पता की है कि नया फोल्डर कैसे बनाया जाता हैं तो चलिए वो भी सिख लेते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से ।


    Computer और Laptop में नया फोल्डर बनाने के लिए बस आपको जिस भी location में फोल्डर बनाना चाहते हैं वहां पर Mouse से right click कर folder वाले Option पर click करें और आप एक नया folder बना लें।


    अब आप इसी फोल्डर को बिना नाम का भी बना सकते हैं बस आपको उस फोल्डर पर right click कर Rename के option click कर पहले से लिखे नाम को Delete कर Keyboard ⌨️ से Alt+0160 key को एक साथ प्रेस करे, प्रेस करते ही आपके सामने एक बिना नाम वाला फोल्डर बन जाएगा। 


    इसे भी पढ़े 👇👇

    Blogger Blog में New Templates कैसे Install करने की पूरी जानकारी हिंदी में

        Blogger Blog में HTTPS Enable करने की पूरी जानकारी हिंदी में |



    3. Windows OS open Windows का Screenshot को कैसे ले।

    अगर आप कंप्यूटर और लैपटॉप पर कोई काम कर रहे हैं या इंटरनेट पर ब्राउजिंग कर रहे हैं, उस बीच कुछ महत्वपूर्ण Data होता है जिसे आप Screenshot करना चाहते हैं पर आप नहीं जानते हैं कि कैसे Screenshot किया जाता है।


    तो आज मैं आपको एक टिप्स बता रहा हूं उसे आप जरूर इस्तेमाल करें, आपको बस कुछ Keyword short code use करना होगा Alt + Print Screen key को प्रेस करना है और आप‌ का Windows Screen Capture हो जाएगा।


    4. Windows Computer और Laptop में Multiple Windows Screen कैसे minimize करें।

    कई बार आप कंप्यूटर और लैपटॉप में एक से अधिक Windows open कर लेते हैं अनजाने में जिससे Computer और Laptop काफी Slow हो जाता है, इस परेशानी से बचने के लिए आप Keyword से Windows key+D को एक साथ प्रेस कर हल कर सकते हैं।


    5. कंप्यूटर और लैपटॉप की पूरी Information कैसे जाने?

    कंप्यूटर और लैपटॉप की पुरी जानकारी जैस की ऑडियो-विडियो ड्राईवर, मॉडल नंबर, रैम, प्रोसेसर आदि के बारे में जानने के लिए आप अपने कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।


    बस आपको कुछ Command इस्तेमाल करना होगा, तो मैं आपको एक Command बता रहा हूं इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको Run open करना होगा। Run open करने के लिए आप keyword से Windows key + R प्रेस करे, प्रेस करते ही आपके सामने Run डायलॉग बॉक्स खोल जाएगा।


    अब मैं Command के बारे में बता रहा हूं वह कुछ इस तरह से है dxdiag.exe इस Command को आप Run डायलॉग बॉक्स में type कर Ok button प्रेस करे प्रेम करते ही आपके सामने Computer और Laptop का Full Information मिल जाएगा।


    6. Computer और Laptop से Temporary Files को Delete कैसे करें और अपने Computer और Laptop की स्पीड बढ़ाए।

    अगर आप Computer और Laptop Use करते हैं तो आपको यह problem कभी न कभी जरूर आपके Computer और Laptop में हुआ होगा, वह problem यह है कि Computer और Laptop Slow हो जाता है।


    इस Problem का बस यही solution है कि आप समय समय पर Temporary files को Delete करते हैं, अगर आपको नहीं पता है कि कैसे Temporary files Delete किया जाता है तो मैं आपको कुछ Command बता रहा हूं आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।


    सबसे पहले आप Run Command को Open करें।

    Run Command open करने के लिए आप Keyword से Windows key + R key को एक साथ प्रेस करे प्रेस करते ही आपके सामने Run Command open हो जाएगा।


    अब आप इस नीचे दिए Command को use करें।


    %temp% इस Command को Run Command में type कर Ok button पर click करें। जब आप Ok button पर click करेंगे तो आपके सामने सारे temporary files दिखाई देगा अब आप सारे temporary files को select कर delete कर थे।


    prefetch इस Command को भी use कर और भी advance तरीके से temporary files को Delete कर सकते हैं। इस Command को भी Run Command में type कर temporary files को Delete कर सकते हैं।


    जब आप इस Command को Run Command में type कर Ok button को प्रेस करे प्रेस करते ही आपके सामने सारे temporary files आपके सामने दिखाई देने लगेगा  अब आप सारे temporary files को select कर delete कर दे।


    recent इस Command से आप recently open किये गये files को Delete कर सकते हैं, इस Command को Run Command में type कर Ok button को प्रेस करे प्रेस करते ही आपके सामने सारे recent files को select कर delete कर दे।


    जब आप इस सारे Command को use कर लें तो आप एक बार आप अपने Computer और Laptop को Restart कर लें।


    7. कंप्यूटर और लैपटॉप की स्क्रीन उलटे चलने लगे तो उसे सीधा कैसे करें?

    कभी कभी गलती से हम लोग कुछ ऐसे Key प्रेस कर देते हैं जिससे Computer और Laptop की Screen उल्टा हो जाता है।


    इस Problem को हल करने के लिए आप बहुत से key प्रेस करते हैं पर सीधा नहीं हो पाता है तो मैं आपको इस problem को हल करने के लिए keyword के सही key के बारे में बता रहा हूं।


    जब भी कभी आपका Computer और Laptop Screen उल्टा हो जाए तो आप Ctrl+Alt + up-arrow key को प्रेस करे प्रेस करते ही आपका Computer और Laptop Screen सीधा हो जाएगा।


    8. कंप्यूटर और लैपटॉप से किसी भी Files को Permanently Delete कैसे करे?

    कंप्यूटर और लैपटॉप से किसी भी तरह के अनजान Files और Folders को delete करने से वह Files और Folders automatically Recycle Bin में चली जाती है, जिस से वह files और Folders virus का रुप ले लेती है जिससे Computer और Laptop को use करने में बहुत ही परेशानी होती है।


    कभी कभी तो Computer और Laptop hang करने भी लगता है। तो वह अनजान Files और Folders Permanently कैसे Delete करें।


    Permanently Delete करने के लिए आप Shift बटन के साथ Delete का use कर सकते हैं जब आप किसी Flies और Folders को Select कर Shift+Delete key को एक साथ प्रेस करते हैं तो वह files और Folders Permanently Delete हो जाता है।


    9. कंप्यूटर और लैपटॉप के स्क्रीन को Zoom कैसे करें?

    क्या आप जानते हैं कि कंप्यूटर और लैपटॉप की स्क्रीन को Zoom In और Zoom Out अर्थात छोटा या बड़ा कर सकते हैं, नहीं तो मैं आपको बता रहा हूं कि कैसे आप कम्प्यूटर और लैपटॉप की स्क्रीन को बड़ा और छोटा कर सकते हैं। इसके लिए आप Windows key के साथ Zoom in करने के लिए Plus key और Zoom out करने के लिए mainas - key का use कर सकते हैं।


    Zoom In { Windows+(+) }
    Zoom out { Windows+(-) }

    10. यूट्यूब के लिए कुछ कंप्यूटर और लैपटॉप कीबोर्ड शॉर्टकट्स

    आज के Digital World 🌎 में यूट्यूब का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, यूट्यूब का इस्तेमाल करने के लिए कुछ बेहतरीन शॉर्टकट है जिससे आप इस्तेमाल कर और भी मजेदार तरीके से यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं।


    यूट्यूब वीडियो को pause और play ▶️⏯️ करने के लिए K key का इस्तेमाल कर सकते हैं।


    यूट्यूब वीडियो की आवाज बंद और चालू करने के लिए  M key का इस्तेमाल कर सकते हैं।


    यूट्यूब वीडियो को अगर 10 - 10 सेकंड आगे या पीछे करना चाहते हैं तो आप L प्रेस करके 10 सेकंड आगे कर सकते हैं और J प्रेस करके 10 सेकंड पीछे जा सकते हैं।


    Concussion

    इस article के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं कि कैसे आप अपने Computer और Laptop को मजेदार तरीके से use कर सकते हैं। जिस Computer Tips और Tricks मे मैं आपको बताया हुं उसे जरूर इस्तेमाल करें और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें और अपने दोस्त को Support करें। 


    जय हिन्द! जय भारत!
    ""💐❤️Thank you for Reading❤️💐""

    Post a Comment

    1 Comments




    1. Its Nice article very informative thanks for sharing please keep sharing like this article.
      MLM directory is a popular multilevel marketing, and network marketing platform offers a database of
      MLM companies, MLM leaders, MLM trainer, MLM Consultant, MLM product supplier.
      MLM Directory | MLM classified | MLM new company
      MLM Directory | MLM classified | MLM new company

      ReplyDelete

    Please don't enter any Spam link in the Comment box...