Blogger Blog में New Templates कैसे Install करने की पूरी जानकारी हिंदी में
हैलो दोस्तों Digital Duniya में आपका स्वागत है। आज के इस article मे हम आपको Blogger Blog में Custom Template को कैसे upload किया जाता है इसकी पुरी जानकारी हिंदी में दे रहा हुं।
आप जानेंगे कि Blogger Blog में Custom Template यानी Theme कैसे add किया जाता है, Add करते समय किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
What is Blogger Template in Hindi?
Blogger Template क्या होता है हिंदी में?
Blogger Template एक .xml file होता है, जो Blog की Design एवं structure को नियत्रिंत करता हैं। इस file में Blogger Blog के Design एवं Functions की Coding होती हैं, जिसके द्वारा Blogger अपने ब्लॉग की Design और Look को Manage करता हैं।
Blogger.com के तरफ से कुछ Free Blogger Templates दिया जाता है, मगर ये Templates ज्यादा attractive नहीं होता है। इसलिए अक्सर Blog Owner Third Party Templates का इस्तेमाल करता है, जो की Freemium (Free + Premium) Templates होता है जिसमें कुछ चीजें 🆓 होता है और कुछ चीजें Paid होता है।
Third Party Templates को Customize भी किया जा सकता हैं अपनी पसंद के मुताबिक जैसे कि Font, Background, Width, Height, Gadget आदि Set कर सकते हैं। एवं Blog को Personalize भी कर सकते हैं।
अब आप Blogger Template के बारे सब कुछ जा चुके होगे। तो चलिए जानते हैं कि कैसे Blogger Blog में Template को Install यानी upload किया जाता है बारे में सिखते है।
Blogger Template का इस्तेमाल करने से पहले आपको एक बात का ध्यान जरूर देना चाहिए, कि आप इस भी Blogger Blog का Theme change करना चाहते हैं।
उस Blogger Blog Backup जरूर लें ताकि Theme change करने पर Problem हो तो आप फिर से Backup theme को इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो आइए सिखते है कि कैसे आप Blogger Blog में Custom Template को Install यानी इस्तेमाल कर सकते हैं। Step by Step in Hindi
सबसे पहले आप Blogger.com पर जाकर Google Account यानी Gmail I'd से Login करें, Login करने के लिए आप Gmail I'd और Password का इस्तेमाल कर जिससे आप Blogger.com पर Singin किए थे।
इसे भी पढ़े 👇👇
Top 10 most important Websites for everyone in hindi 2021
टॉप 10 कंप्यूटर टिप्स एंड ट्रिक्स हिंदी में 2021
Blogger Blog में HTTPS Enable करने की पूरी जानकारी हिंदी में |
Step:- 02
जब आप Blogger पर Login लॉग इन करेंगे तो आपके सामने Blogger Dashboard खुल जायेगा, Blogger Dashboard खुल जाएगा तो आप Down Arrow की मदद आप Blog को select कर सकते हैं अगर आपके पास एक Gmail I'd से Multiple Blog हो तो नहीं तो आप इस Step को छोड़ सकते हैं।
जब आप Blogger Blog को select कर लेंगे तो आपके सामने Blog Specific Dashboard open हो जाएगा, अब आप left side में available options में से आप Theme option पर click करें।
Blogger Blog को Backup लेने के लिए आप Backup option पर click कर सकते हैं, जिससे आपका Blog Backup हो जाएगा।
Blogger Blog में Custom Template install करने के लिए आप Restore के पर click करें।
Step:- 05
जब आप Restore पर click करेंगे तो आपके सामने एक नया Window open हो जाएगा जहां से आप Store किये custom Template को उसे select कर open पर click करें।
जब आप open पर Click करेंगे तो Custom Template upload होने लगेगा, upload होने में कुछ time लग सकता है तो आप कुछ देर इन्तजार करे।
Step:- 07
जब Custom Template upload हो जाएगा तो आप view के option पर click कर देख सकते हैं कि कैसा लग रहा है Custom Template।
इस article के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं कि कैसे आप अपने Blogger Blog में Custom Template को कैसे add यानी upload कर सकते हैं। अगर आप भी इस article से कुछ भी अच्छा सिखे हो तो आप अपने Family members और Friendship में Share कर अपने दोस्त को Support जरूर करें।
जय हिन्द! जय भारत!
""💐❤️Thank you for Reading❤️💐""
1 Comments
Thanks for sharing superb information. Your website is very cool. I’m impressed by the details that you have on this web site.
ReplyDeletePerformance marketing Agency
Performance marketing Agency
Please don't enter any Spam link in the Comment box...