Recent

6/recent/ticker-posts

Top 10 most important Websites for everyone in hindi 2021

हिंदी भाषा में सभी के लिए Top 10 सबसे महत्वपूर्ण वेबसाइट 2021


हैलो दोस्तों Digital Duniya में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल मे, मैं आपको Top 10 most important Website के बारे में पुरी जानकारी हिंदी भाषा में नये तरीके से बता रहा हूं।


आजकल internet कौन इस्तेमाल नहीं करता है, अपनी अपनी चाहत के हिसाब से हर कोई internet पर कुछ न कुछ Search 🔎 करता रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट की दुनिया में कई ऐसी वेबसाइटस मौजूद है जो आपके लिए काफी यूज़फुल साबित हो सकता हैं।

आज मैं आपको ऐसे 10 यूज़फुल website के बारे में बताऊंगा जो आपके लिए बहुत ज्यादा ही काम आने वाली हैं।


तो आइए जानते हैं कि वह कौन सी टॉप 10 वेबसाइट है जो हर किसी के लिए Important है।


Top 10 most Useful Website Hindi me


01. Shabdkosh.com 

किसी भी भाषा के शब्द का अर्थ जानने के लिए आप www.shabdkosh.com का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस website के माध्यम से आप किसी भी भाषा के शब्द को आपने मात्र भाषा में बदल सकते हैं।


इस वेबसाइट से आप सिर्फ शब्दों के अर्थ ही नहीं और भी कुछ जान सकते हैं जैसे कि उस शब्दों का Similar शब्द और pronunciation भी जान पाएंगे


02. Office.com 

अगर आप Microsoft Office जैसे कि वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट का यूज़ करना जानते हैं, या आप इस पर काम करना चाहते हैं तो इस Website आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है।


कभी कभी हमें कुछ ऐसे Computer 🖥️और Laptop 💻 इस्तेमाल करने पड़ते हैं जिसमें न तो Microsoft Office होता है और न ही कोई ऐसा Text Editor होता है जिसमें हमलोग आपने Important Data को Save कर पाए।


तो ऐसे मे आप www.microsoftoffice.com  Website का इस्तेमाल कर बिना Microsoft office software install किए बिना ही आप Microsoft Office Software के Tools को इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि Word, Excel, PowerPoint, OneNote इस tools का इस्तेमाल कर आप किसी भी तरह के Data को Design कर सकते हैं। बस इस website को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले www.microsoftoffice.com पर जाकर एक account बनाना पड़ेगा, Account बनाने के लिए आप Outlook, Hotmail या Gmail I'd कर इस्तेमाल कर सकते हैं। 


इसे भी पढ़े 👇👇


      टॉप 10 कंप्यूटर टिप्स एंड ट्रिक्स हिंदी में 2021

03. Photopea.com 

आजकल के समय में Photo Editing हर कोई करना चाहता है, पर हर किसी के Laptop 💻 और Computer 🖥️ में Photoshop Software नहीं होता है क्योंकि Photoshop एक हेवी सॉफ्टवेयर है।


Photo Editing करने के लिए आप www.photopea.com website का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां आपको free में Photoshop के सारे Tools मिल जाएगे, जिससे आप अपने Photo को मजेदार तरीके से Editing कर सकते हैं।


04. Virustotal.com

आजकल हर एक व्यक्ति प्रतिदिन इंटरनेट से कोई न कोई files को Download करते हैं, जैसे कि Movie, Music, PDF, Software, Zip file और काई सारे file format भी होते हैं।


जिसमे वायरस होने की अधिक संभावना होती है, जिससे कारण आपका Computer 🖥️ और Laptop 💻 को नष्ट भी हो सकता है, जैसे कि बार-बार hang होना, बार-बार On Off होना और loading Speed show होना जैसी problem हो सकती है।


इस सब परेशानी से बचने के लिए आप www.virustotal.com की Website का इस्तेमाल कर सकते हैं, सब आपको एक काम करना होगा कि आपके Computer और Laptop में जो भी virus 🦠 टैक्टेड files है उसे आप एक बार या फिर दो virustotal.com पर upload कर scan कर लें।


कुछ देर बाद virustotal.com के द्वारा आपको उसका report मिल जाएगा कि वह file कितना virus से प्रभावित है या नहीं, उस report के मुताबिक है आप उस file को आपने computer और Laptop में save रखें। ऐसा करने से आपके लैपटॉप और कंप्यूटर भी सुरक्षित रहेगा।


05. Cvmkr.com 

अगर आप भी अभी अभी College या फिर Institute से किसी अच्छे कोर्स कर नोकरी कि तलाश कर रहे हैं, लेकिन आपको एक अच्छा सा Resume, CV या फिर Biodata नहीं बनाने नहीं आता है तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है।


इस सब समस्याओं से निजात पाने के लिए आप www.Cvmkr.com website का इस्तेमाल कर एक professional Resume, CV और Biodata बना कर एक अच्छा सा Job पा सकते हैं। 


Cvmkr.com पर आप दो तरह से Resume, CV और Biodata बना सकते हैं। एक तरीका है free of Cost और एक तरीका है Paid पर मैं आपको पहले Free वाला इस्तेमाल करने को कहुंगा।


इसका website का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास www.Cvmkt.com website का User I'd होना चाहिए, User I'd बनाने के लिए आप Gmail I'd का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप User I'd बना लेंगे तो आपके सामने Resume, CV और Biodata बनाने के लिए एक Form open होगा, आप उस Form मे सारे Information को fill up कर Resume, CV और Biodata बना सकते हैं।


06. Newocr.com 

अगर आप किसी भी तरह के files जैसे कि PDF, PNG, JPEG को text बदलना चाहते हैं तो आप www.newocr.com इस्तेमाल कर सकते हैं। बस आपको www.newocr.com को किसी भी Search Engine में search 🔎 कर सकते हैं।


बस आपको किसी भी तरह जो हमने बताया है उस file format को upload करना है, upload करते ही आपका वह file text file में बदल जाएगा, एक खास बात यह भी है कि इस website में बहुत से भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं और यह बिल्कुल ही free है।


07. Wetransfer.com 

आजकल हर एक व्यक्ति Gmail Marketing करना चाहता है, जिसके कारण कभी कभी ऐसा भी होता है कि हमें अपने Users या Visitors को files के रूप Video या अन्य चीजों को भेजना पड़ता है।


जो कभी कभी 2GB से अधिक हो जाता है जिस कारण वह Gmail send नहीं हो पाता है क्योंकि Gmail free में 1GB से कम ही Data भेजने की अनुमति देता है, इसी परेशानी को दूर करने के लिए आप www.wetransfer.com website का इस्तेमाल कर सकते हैं, आप इस website से Free में 2GB तक Data आपने client को भेज सकते हैं।


बस आपको इस website में एक account बनाना है वह भी Gmail I'd की मदद से।


08. Jagranjosh.com 

यह वेबसाइट उन के लिए है जो स्टूडेंट्स, इस website से कोई भी वर्ग के students अपने करियर से संबंधित जानकारी free में प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि करंट अफेयर्स, एडमिशंस, रिजल्ट्स और जॉब। 


09. Bugmenot.com 

अगर आप किसी अनजान वेबसाइट से कुछ Data हासिल करना चाहते पर आप उस Website में अपना account नहीं बनाना चाहते हैं तो आप www.bugmenot.com वेबसाइट से जिस भी Website का User Id और Password पाना चाहते हैं। तो बस आपको उस वेबसाइट का url www.bugmenot.com में पेस्ट कर खोज कर उस उस अनजाने वेबसाइट को इस्तेमाल कर Data पा सकते हैं। 


10. Camelcamelcamel.com 

ये वेबसाइट के मदद से आप अमेज़न डॉट कॉम के प्रोडक्ट और उसकी प्राइस को ट्रैक कर सकते है। अगर कम पैसों में अमेज़न से कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं, यहां से आप रियल टाइम प्रोडक्ट के दाम को ट्रक कर सकते हैं। यह वेबसाइट अधिकतर Affiliate Marketing के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है, अगर आप भी Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस वेबसाइट का इस्तेमाल करे। 


Concussion

इस article के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं कि वह कौन सी टॉप 10 वेबसाइट है जो हर किसी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। अगर आप भी इस article से कुछ भी अच्छा सिखा हो तो आप अपने Family members और Friendship में Share कर अपने दोस्त को Support जरूर करें।


जय हिन्द! जय भारत!

""💐❤️Thank you for Reading❤️💐""

Post a Comment

3 Comments

Please don't enter any Spam link in the Comment box...