Top 10 free Responsive Mobile friendly Blogger Templates/Themes in HINDI
हैलो दोस्तों Digital Duniya में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Blogger Blog के लिए Top 10 free Responsive Mobile friendly Blogger Templates के बारे में पुरी जानकारी हिंदी में दे रहे हैं।
आप जानेंगे कि Blogger Blog के लिए वह कौन सी टॉप 10 रिसपोसिव मोबाइल फ्रेंडली थीम है जिसे आप इस्तेमाल कर अपने Blog को professional look दे सकते हैं तो आइए चलते हैं।
Mobile Responsive Blogger Templates
दोस्तों आजकल Blogging हर कोई करना चाहता है, हर नया Blogger पहले पहले Blogger.com पर ही Blogging करना शुरू करता है, क्योंकि हर किसी के पास उतनी बजट नहीं होता है जिससे वह एक दम से WordPress से Blogging करना शुरू कर दें।
WordPress में तरह तरह के Mobile friendly Responsive Themes मिल जाता है कुछ premium होता हैं तो कुछ free premium होता है, ठीक इसी तरह Blogger के लिए भी premium और free वाले templates होते हैं।
नये Blogger को यह नहीं पता होता है कि कोन सा Blogger templates SEO responsive यानी Mobile friendly है नहीं और वह इस प्रश्न को लेकर Google में बार बार सर्च करता रहता हैं।
तो आज मैं आपको इस सारे समस्याओं को दूर करने वाला हुं, बस आप से एक निवेदन है कि आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और फिर आपने सारे परेशानी को दूर करें।
Top 10 free Responsive Mobile friendly Blogger Templates in HINDI
{10} Publister Mobile Friendly Blogger template
Publister Blogger Template का इस्तेमाल मैंने कई बार किया है आपने Blog के लिए, इसे Sora Template के द्वारा बनाया गया है। ये template आप किसी भी Niches के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ये Template fully responsive है। हरेक Device के लिए जैसे कि iPhone, Android, MacBook, Laptop और Desktop है। अगर आप इसका इस्तेमाल News Blog या फिर Technology Blog से संबंधित Blog के लिए करना चाहते हैं। तो यह आपके लिए बिल्कुल ही अच्छा रहेगा। इसका इस्तेमाल कर आप अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं।
{09} Video Portal Blogger for Movie Website
Video Portal Blogger Template का इस्तेमाल आप अपने Movie 🎥 Website के लिए कर सकते हैं, इसे BloggerTemplate9 के द्वारा बनाया गया है। इसके अलावा ये Template fully responsive है। हरेक Device के लिए जैसे कि Android, MacBook, iPhone, Laptop और Desktop है। इस Template को आपने हिसाब Customize कर सकते हैं।
{08} Smag Blogger Template Mobile Responsive Templates
Sora Blogger Template का इस्तेमाल आप अपने Blog के लिए कर सकते हैं, इसे Gooyaabi Template के द्वारा बनाया गया है। ये template आप किसी भी Niches के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ये Template fully responsive है। हरेक Device के लिए जैसे कि Android, MacBook, iPhone, Laptop और Desktop है। अगर आप इसका इस्तेमाल Technology Blog से संबंधित Blog के लिए करना चाहते हैं। तो यह आपके लिए बिल्कुल ही अच्छा रहेगा। इसका इस्तेमाल कर आप अपने ब्लॉग को नया लुक दे सकते हैं।
{07} Top Magazine Blogger Template for Magazine Website
Top Magazine Blogger Template का इस्तेमाल आप Magazine Website के लिए कर सकते हैं, इसके अलावा ये Template fully responsive है। हरेक Device के लिए जैसे कि Android, MacBook, iPhone, Laptop और Desktop है। इस Template को आपने हिसाब Customize कर सकते हैं।
{06} COV 19 News Blogger Mobile Responsive Template
COV 19 News Blogger Template का इस्तेमाल आप Latest News से related Blog बना सकते हैं। इसे Piki Template के द्वारा बनाया गया है। इसके अलावा ये Template fully responsive है। हरेक Device के लिए जैसे कि Android, MacBook, iPhone, Laptop और Desktop है। इस Template को आपने हिसाब Customize कर सकते हैं।
{05} Cooking Blogger Mobile Responsive Template
Cooking Blogger Template का इस्तेमाल आप Cooking से related Blog बना सकते हैं, यह Template अधिकतर Girls के लिए है क्योंकि Girls Cooking से related ज्यादा knowledge रखती है। इसे Piki Template के द्वारा बनाया गया है। इसके अलावा ये Template fully responsive है। हरेक Device के लिए जैसे कि Android, MacBook, iPhone, Laptop और Desktop है। इस Template को आपने हिसाब Customize कर सकते हैं।
{04} G Galaxy Blogger Mobile Responsive Template
G Galaxy Blogger Template का इस्तेमाल आप किसी भी Niche के लिए कर सकते हैं, इसे Piki Template के द्वारा बनाया गया है। इसके अलावा ये Template fully responsive है। हरेक Device के लिए जैसे कि Android, MacBook, iPhone, Laptop और Desktop है। इस Template को आपने हिसाब Customize कर सकते हैं।
{03} Souq Store Blogger SEO friendly Template
अगर आप Blogger से E-commerce Website बनाना चाहते हैं, तो आप Souq Store Blogger Template का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह Template Fully SEO friendly और Mobile friendly भी है। Souq Store template में वह सारे widgets मिल जाएगा जो E-commerce Website के लिए महत्वपूर्ण होता है।
{02} Eventmag Blogger SEO friendly Template
अगर आप Blog या Website पर Information से Related पोस्ट लिखकर पब्लिश करना चाहते हैं, या फिर Technology से related Website बनाना चाहते हैं तो आप इस Eventmag Blogger Template को इस्तेमाल कर सकते हैं, यह Template Eventify Template का pro Template है। आपको Eventify Template के सारे features के साथ और भी मजेदार features देखने को मिलेगा।
{01} Eventify Blogger SEO friendly Template
अगर आप Blog या Website पर Information से Related पोस्ट लिखकर पब्लिश करना चाहते हैं, या फिर Technology से related Website बनाना चाहते हैं तो आप इस Eventify Blogger Template को इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि आप अभी जिस Website पे यह जानकारी हासिल कर रहे हैं वह भी Eventify Template से बना है। इस Template में आपको हर एक Widget देखने को मिलेगा जो Google Adsense के लिए जरूरी है।
इस Tutorial के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं कि कैसे आप अपने Blogger Blog में Mobile friendly Responsive Themes का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप भी इस article से कुछ भी अच्छा सिखा हो तो आप अपने Family members और Friendship में Share कर अपने दोस्त को Support जरूर करें।
जय हिन्द! जय भारत!
""💐❤️Thank you for Reading❤️💐""
0 Comments
Please don't enter any Spam link in the Comment box...