Top 10 Best Mobile Apps Blogging karna ke liye HINDI me
हैलो दोस्तों Digital Duniya में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Top 10 Best Mobile Apps के बारे में बता रहे है जो Blogging की journey को और भी मजेदार बनाती है की पुरी जानकारी हिंदी में दे रहे हैं।
आप जानेंगे कि वह कौन कौन सी Best Mobile Apps है जिसकी मदद से आप अपने Blogging की journey को और भी आसान बना सकते हैं बस आपको इस आर्टिकल को पुरा ध्यान से पढ़ना और सिखना है की वह Apps कौन सा है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है।Top 10 बेस्ट मोबाईल एप्स ब्लॉगिंग करने के लिए हिंदी में
Blogger में कुछ ही click में एक फ्री ब्लॉग बना सकते है, अधिकांश शुरुआती ब्लॉगर को उतनी बजट नहीं होता है कि वह directly WordPress से शुरूआत करे Blogger जो एक मुफ्त ब्लॉग platform है जो Google के द्वारा मुफ्त provide किया जाता है।
अगर आपका Blog Blogger पर है, तो आपको अपने Mobile में Blogger App को जरूर install कर रखना चाहिए। इससे आप अपने Blog को बड़े ही आसानी से अपने Smartphone से चला सकते हैं। क्योंकि हर जगह आप Laptop या फिर Desktop को नही ले जा सकते हैं।
इसलिए अगर आप आपने घर से कहीं दूर जाते है तो आप बड़े ही आराम से अपने website का traffic, comment या फिर post को Manage कर सकते हैं।
वर्डप्रेस internet पर सबसे popular Blogging platforms में से एक है, जिसका उपयोग दुनिया भर में लाखों Blogger करते हैं। हालांकि, WordPress डाउनलोड करना और उपयोग करना बिल्कुल ही फ्री है, लेकिन इसे उपयोग करने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे वह खर्च Domain ($10 प्रति वर्ष) और Web Hosting ($2.80 प्रतिमाह से शुरू होता है) के लिए होता है।
क्योंकि WordPress के साथ आपको न ही Domain और न ही Hosting मिलता है, इसी लिए हमें इतने सारे खर्च करने होते हैं। सब एक बड़ी feature यह है कि Blogger Google के Control में होता है और WordPress खुद के Control में होता है, आप वर्डप्रेस को जैसे चाहे वैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपकी Website Wordpress है तो आप अपने Mobile में WordPress Apps को जरूर install कर रखे क्योंकि हमें कभी भी कुछ जरूर काम के लिए जाना होता है और उस वक्त अपने Blog का Manage करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
इस सारे परेशानी को WordPress Apps से हल कर सकते हैं।
Blogging की journey शुरू करते समय हर किसी के पास Laptop या Computer नहीं होता है, और हर Blogger को कुछ न कुछ HTML Code को edit करना पaड़ता है ऐसे में आप HTML Code Editor Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने Blogging journey को आसान बना सकते हैं।
इस Apps से आप Blogging से related बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे image और Video को save करना किसी भी visitors के साथ files आप यहा से इस एक साथ सेयर कर सकते हैं जैसे कि कुछ free premium theme, plugin, Script आदि। क्योंकि Google Drive Apps हर मोबाइल में pre installed होता है और इसका इस्तेमाल भी बहुत ही आसान है।
दोस्तों आप अपने Blog को manage करने के लिए आप Google Keep Notes का इस्तेमाल कर सकते हैं, आप यहां से post के लिए article को schedule कर सकते हैं, छोटे बड़े scripts को आप save कर सकते हैं, और भी छोटे मोटे काम कर सकते हैं।
दोस्तों आज कल हर Blogger के पास इतना time नहीं होता है कि वह हर वक्त अपने laptop या Computer में अपने Blog के लिए Article लिखे, क्योंकि Laptop और Computer का इस्तेमाल करने के लिए आपको पुरी Time manage करना पड़ता है, पर Mobile के साथ ऐसा नहीं होता है आप Mobile कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
जैसे कि अपने Bed पर या फिर Comfortable place, और आप तो जानते ही हैं कि Google Docs हर किसी के Mobile में pre installed ही होता है तो क्यों न हम मस्ती में अपने Blog के लिए article को लिखे और manage हर जगह से करें जब चाहे Computer से जब चाहे Laptop से या फिर Mobile से।
क्योंकि इतनी सारी बातें आप लोग इस लिए बता रहा हूं कि मैं अपने Blog के लिए सारा article Mobile में ही Google Docs में लिखता हूं और publish करने के लिए बस उसे अपने Laptop से एक्सेस कर Blog में Publish करता हूं।
Buffer Apps Blogger और Digital Marketing के लिए एक योगदान सा Apps है क्योंकि हर Blogger और Digital marketer के पास बहुत सारे Social Media Account होता है अपने Blog के traffic के लिए या फिर Service Sell करने के लिए।
ऐसे में हर Social Media को Manage करने के लिए हमें बहुत सा extra time देना होता है ऐसे आप Buffer Apps का इस्तेमाल कर अपने Social Media पर एक साथ Blog के article को share कर अपने Blog पर Traffic increase कर सकते हैं।
Buffer Apps में वह सारे Social Media Account manage कर सकते हैं जो आज कल popular है जैसे कि (Instagram, Facebook, Twitter, Pinterest और LinkedIn)।
इसकी free plan के साथ आप 3 Social Media Account को manage कर सकते हैं और प्रतिदिन 10 Post Scheduled कर सकते हैं।
आप Google पर जाकर अपने Blog के लिए image Download करते होंगे, पर वहां पर हर image free में नहीं मिलते जिससे Copyright का खतरा बना रहता है। अगर आप उसे Blog या अन्य Social Media पर इस्तेमाल करते हैं तो। पर Pixabay Apps में ऐसा नहीं होता है।
Pixabay Apps में एक मिलियन से अधिक free Photos, Illustrations, Vector Graphics और हजारों के संख्या में free Video clips मिल जाएगे, जो अपने Article में बिना कुछ Change किये कर सकते हैं।
इस Apps से यहां आप unlimited image, Video Download कर सकते हो, और अपने Blog और Social Media पर Share कर सकते हैं। क्योंकि सारी images, Videos और Illustration free copyright होते हैं। तो आपको चिंता करने की जरूरत भी नहीं होगी।
Pixellab Image Editing Apps है जिससे आप बड़े ही आसानी से अपने Blog और Website के लिए image बना सकते हैं, जहां वह किसी भी तरह का कोई न हो।
Pixellab Apps fully free Apps है इसकी मदद से आप अपने Blog के लिए HD Thumbnail, Tutorial Image और भी बहुत सारे Image को बना सकते हैं। मेरे भी Blog Digital Duniya के सारे Thumbnail इसी Apps के द्वारा बना होता है, तो आप भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों यह Apps काफी बढ़िया Apps है कीवर्ड Research करने के लिए आप keyword research के लिए तरह-तरह के tools का इस्तेमाल किया होंगे, पर इसमें आपको हर तरह के keyword देखने को मिलेगा जो shot tail, long tail, Question type.
यह Apps आपको बहुत ही पसंद आने वाला Apps है। बस इसके free वर्जन में आपको keyword तो मिल जाएंगा पर आपको उसकी details नहीं मिलेगा, दोस्तों मैंने अपनी Blogging Journey में इन्हीं apps का इस्तेमाल किया है जो मुझे काफी हद तक पसंद आया है।
मैंने मोबाइल से ही अच्छी खासी Blogging भी की है। यह Apps मेरे Keyword Research के काम को और भी आसान कर दिया और अभी भी मैं इन्हीं ऐप्स का इस्तेमाल करता हूं जो आपको भी बहुत पसंद आएगा। दोस्तों आपको किसी भी लैपटॉप की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप मोबाइल से ही बढ़िया Keyword Research कर सकते हैं ब्लॉगिंग के लिए।
LastPass दुनिया का सबसे Number 0ne पासवर्ड मैनेजर और पासवर्ड जनरेटर ऐप्स है, अगर आप अपने Social Media के पासवर्ड के लिए परेशान रहते हैं तो आप LastPass Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं।
LastPass Secure 🔐 रूप से आपके पासवर्ड को secure wallet में स्टोर करता है, आपको बस LastPass master के password को याद रखना है। LastPass Apps आपके सारे Social Media Account को Manage करेगा, LastPass आपके सारे Social Media Account में Autofill करेगा जब Social Media Account को Login करेंगे।
Top 03 बेस्ट बोनस मोबाईल एप्स ब्लॉगिंग करने के लिए हिंदी में
दोस्तों यह एप्स आपके लिए बहुत खास एप्स होने वाला है क्योंकि इस ऐप के माध्यम से आप SEO {Search Engine Optimization} से related बहुत सारे नए-नए टूल्स मिल जाएगा बिल्कुल free में।
दोस्त Remove.bg एक मजेदार एप्स है, क्योंकि कभी-कभी हर Blogger कुछ image का Background change करना पड़ता है, Background change करना एक बहुत ही बड़ी problem ही है।
क्योंकि कभी-कभी Background change करते समय Image भी खराब हो जाता है ऐसे में आप Remove.bg Apps का इस्तेमाल कर सिकेडो में कर सकते हैं, बस आपको उस image को Remove.bg apps में upload करना है।
ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए Canva apps सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला Apps है क्योंकि इसे हर कोई इस्तेमाल करता है अपनी Blog, YouTube के Thumbnail Image बनाने के लिए इस Apps में आपको बहुत सारे free features मिल जाता है इससे Image को edit करना बहुत ही आसान हो जाता है।
जय हिन्द! जय भारत!
""💐❤️Thank you for Reading❤️💐""
1 Comments
Blogs are the important factors for the success of the business. What a beautiful blog!
ReplyDeleteIt really helped me a lot in the field of DIGITAL MARKETING SERVICES
Please don't enter any Spam link in the Comment box...