{2021} Blogger Blog में Gadgets कैसे add करें। (How To Add Gadgets InBlogger Blog in Hindi?)
हैलो दोस्तों Digital Duniya में आपका स्वागत है। आज के इस पोस्ट मे हम आपको Blogger Blog में Gadgets कैसे add किया जाता है इसकी पुरी जानकारी हिंदी में दे रहा हुं।
आप जानेंगे कि Blogger Blog में Gadgets यानी Widgets Add कैसे किया जाता है, और Blogger Blog में Gadgets यानि Widgets Add करते समय किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
How To Add Gadgets in Blogger Blog in Hindi?
ये Blogger Beginner to Advance series का next part है, अगर आप भी Blogger को सिखाना चाहते हैं तो Blogger के Category पर Click कर आप one by one step के साथ Blogger Platform को सिख सकते हैं।
Blogger Blog Me Widgets Yani Gadgets Kaise Add Kare Hindi me 2021
Blogger Blog को सबसे अलग दिखाने में Blogger Gadgets यानि Widgets का बहुत बड़ा ही अहम रोल होता है, क्योंकि आप अपने Blogger Website में बिना किसी Coding की मदद से आप अपने Blog Website में तरह तरह के फिचर add कर सकते हैं। इससे आप अपने Readers या Visitors के लिए ज्यादा useful बना सकते हैं।
Gadgets क्या होता है हिंदी में। What are Gadgets In Hindi?
Blogger Gadgets को Widgets भी आप कह सकते हैं, क्योंकि Gadgets को WordPress की दुनिया में Widgets कहा जाता है। इसलिए हम और आप से Wedges भी कह सकते हैं।
क्योंकि Gadgets में छोटा सा Code होता है होता है जिसे किसी Web Developer के द्वारा बनाया जाता है। बस हमें उस Blogger के Gadget को use करना होता है। Gadgets को किसी खास काम के लिए use किया जाता है, जिसमें कुछ Code के parts होते हैं जो HTML, CSS और JavaScript से बना होता है।
क्योंकि जब भी हमलोग किसी भी फिचर को अपने Blog में add करते हैं तो अक्सर हमलोग Gadgets का ही use करते हैं। Blogger के Gadgets को अक्सर Google Company के द्वारा ही बनाया जाता है, पर कुछ ऐसे भी Gadgets होते हैं जिसे Third-party company के द्वारा बनाया जाता है। जब भी हमलोग किसी Third-party Company का Theme use करते हैं तो उसके साथ कुछ Advance Gadgets भी मिलाते है। जिसे use कर हमलोग आपने Blogger Website को और भी Advance look दे सकते हैं।
Blogger Blog पर Gadgets Add करने के फायदें How to Benefit of add Gadgets in Blogger Blog.
Blogger Blog पर Gadgets Add करने के बहुत से फायदे हैं जैसे कि हम अपने Blog के layout को change कर सकते हैं। मैं आपको कुछ Gadgets के बारे में बताता हुं जो कुछ खास काम के लिए है।
- Category Gadgets
- Tags Gadgets
- About us Gadgets
- Advertising Gadgets
- Custom Gadgets
- Search Gadgets और आदि।
Google Drive क्या है और इसका use कैसे करते है पुरी जानकारी हिंदी में 2021
Blogger Blog में Gadgets Add करने का तरीका Step by Step हिंदी में।
Step: 01
अब आप Blogger.com पर जाकर Google Account से यानि Gmail I'd और Password से आप login करें। एक बात याद रखें जिस Gmail I'd से Blogger.com पे Sing in किया था।
Step: 02
Blogger पर login करने के से आपके सामने Blogger Dashboard open हो जाएगा, यहां से आप down arrow कि मदद से आप अपने Blog को select कर सकते हैं। जिस Blog को को update करना चाहते हैं, अगर आपके पास केवल एक ही Blog हो तो आप इस Option को छोड़ सकते हैं।
Step: 03
अब आपके सामने Blogger Blog का Specific Dashboard Open हो जाएगा, अब आप left side में मौजूद Layout के Menu पर click करें।
जब आप Layout के Menu पर click करेंगे तो आपके सामने Blogger Layout का Dashboard open हो जाएगा।
जब आपके सामने Blogger Layout का Dashboard हो जाएगा तो आप जिस भी loction पर नये Gadgets को add करना चाहते हैं उस location को select कर Add Gadgets के option पर click करें।
मैं इस Tutorial में right side में Profile Gadget को add कर रहा हुं आप भी अपने पसंदीदा Gadget add कर सकते हैं। अगर आप HTML/JAVA SCRIPT code add करना चाहते हैं तो बस आपको HTML/JAVA SCRIPT के option पर click करें।
जब आप अपने मनपसंदीदा को select कर लें तो आप उस पर click करें, Click करने से आपके सामने एक अलग Window open होगा।
जब आपके सामने एक नया Window open जाएगा तो आप अपने अनुसार उसकी settings को use करें। मैं इस Tutorial में Profile के settings को use कर रहा हुं।
जब आप सारे settings को कर लें तो आप उस window के right side corner पर Save option के button पर click करें।
जब आप Save के option पर click करेंगे तो आप फिर से layout के Dashboard पर चले जाएंगे। जब आपके सामने Layout का Dashboard open हो जाएगा तो आप right side के corner में save के पर click कर Dashboard के settings को save कर लें।
Congratulations! आपने successfully जाना कि Layout add कर दिया होगा।
इस Tutorial के माध्यम से मैं यानी आपका प्यारा दोस्त Md. Ejaz Ansari (Raj) ने बड़े ही नये तरीके से आप सब को यह बताया हुं कि कैसे आप अपने Blogger Blog Layout को add कर सकते हैं। अगर आप भी इस article से कुछ भी अच्छा सिखा हो तो आप अपने Family members और Friendship में Share कर अपने दोस्त को Support जरूर करें।
""💐❤️Thank you for Reading this Post❤️💐""
1 Comments
Oknisha
ReplyDeleteCaseEarn
Please don't enter any Spam link in the Comment box...